home page

UP Power Corporation : बिजली बिल नहीं भरने के मामले में यूपी का ये जिला सबसे आगे, 4.72 लाख बिजली उपभोक्ता, 1280 करोड़ का बकाया

UP Power Corporation : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बिजली बिल नहीं भरने के मामले में यूपी का ये जिला सबसे आगे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि जिले में 4.72 लाख बिजली उपभोक्ता है। इसमें से डेढ़ लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं, जबकि 1.20 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है।
 | 

HR Breaking News, Digital Desk-  Bijli Bill बकाया बिजली वसूली पर विभाग का जोर है, बावजूद इसके जिले में 1280 करोड़ रुपये बिजली विभाग का बकाया है। अप्रैल माह में बिजली विभाग बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर वसूली करेगा। इसकी जिम्मेदारी एसडीओ व अवर अभियंताओं को सौंपी गई है।

जिले में 4.72 लाख बिजली उपभोक्ता है। इसमें से डेढ़ लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जो नियमित बिजली बिल जमा करते हैं, जबकि 1.20 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है।

बिजली विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 1280 करोड़ रुपये बिजली बिल उपभोक्ताओं पर बकाया है। इसमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं। मार्च माह में बिजली विभाग ने 44 करोड़ रुपये बकाया वसूली का लक्ष्य रखा था, लेकिन वसूली की रफ्तार भी धीमी रह गई और 44 करोड़ की जगह मात्र 16 करोड़ रुपये की ही वसूली हो पाई।

अब बिजली विभाग के अधिकारी कम वसूली करने वाले एसडीओ व अवर अभियंता को चिह्नित कर रहे हैं। अब उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई करने की तैयारी है।

अप्रैल माह में चलेगा बिजली विभाग का अभियान-

बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर विभाग सख्त हो गया है। अप्रैल माह में बिजली बिल वसूली को अभियान चलेगा। वसूली की जिम्मेदारी एसडीओ व अवर अभियंताओं को सौंपी गई है। यह एक-एक गांव चिह्नित करेंगे और वहां कैंप लगाकर वसूली करेंगे।

देवरिया अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने कहा कि बकाया बिजली बिल वसूली को अभियान चलाया जाएगा। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। बकाया बिजली बिल न जमा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।