UP को मिलेगा 16 किलोमीटर लंबा नया मेट्रो कोरिडोर, इस दिन तक चालू होंगे 7 स्टेशन
HR Breaking News (UP Metro Corridor) यूपी में नए-नए मेट्रो कोरिडोर और स्टेशन के निर्माण से प्रदेश का इन्फ्रास्ट्रक्चर ढांचा मजबूत किया जा रहा है। अब जल्द ही प्रदेश वालों के सफर को आसान और पहुंच को सुगम बनाने के लिए यूपीएमआरसी की ओर 16 किलोमीटर लंबे नए मेट्रो कोरिडोर (Metro Corridor In UP) बनाने पर तेजी से काम किया जा रहा है। आइए खबर में विस्तार से इससे जुड़ी डिटेल के बारे में जानते हैं-
मेट्रो के दूसरे कारिडोर के काम ने पकड़ी रफ्तार
UPMRC की टीम ने मेट्रो के दूसरे कारिडोर के काम की रफ्तार बढ़ा दी है। बता दें कि MG Road पर सदर मेट्रो स्टेशन अब नए स्वरूप (UP New Metro Corridor) में ढल रहा है। बता दें कि एमजी स्टेशन के पास सदर बाजार और भी कई चीजें है। ऐसे आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। साथ ही सुल्तानपुरा रोड पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक का काम भी तेजी से हो रहा है।
कहां से कहां तक बन रहा ये कोरिडोर
बता दें कि मेट्रो का ये दूसरा कॉरिडोर (Metro's second corridor) आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक बन रहा है और इसका दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा निर्मित किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जून में कैंट से भगवान टाकीज चौराहा तक सात स्टेशन को खोल दिया जाएगा और दिसंबर तक शेष 7 स्टेशन को चालू किया जाएगा। एमजी रोड पर पिलरों को बनाने का काम आखिरी चरण में है। पिलर के बन जाने के तुरंत बाद गर्डर रखे जा रहे हैं।
अप लाइन में चल रहा मेट्रो टेस्टिंग का काम
वहीं, दूसरी ओर बिजलीघर चौराहा में मौजुद मनकामेश्वर स्टेशन से आइएसबीटी स्टेशन तक अप लाइन में मेट्रो की टेस्टिंग (ISBT station metro testing) का काम चल रहा है। यहां पर टेस्टिंग के दौरान 5 से 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से मेट्रो की रनिंग चल रही है। उम्मीद है कि इस महीने के आखिर तक डाउन लाइन में भी मेट्रो की टेस्टिंग का काम (Metro testing work) शुरू हो जाएगा।
यमुना नदी पर पुल का निर्माण
संयुक्त महाप्रबंधक जनसंपर्क का कहना है कि एमजी रोड और नेशनल हाईवे-19 पर एक साथ मेट्रो के संचालन (UP Metro operations) का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही यमुना नदी पर 200 करोड़ रुपये से पुल का निर्माण (Yamuna River Bridge Construction) किया जारहा है साथ ही एक रिग मशीन को यूज में लाया गया है और पाइलिंग का काम चल रहा है।
