home page

Vande Bharat: अब इस नए रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रैन, साथ ही मिलेगी ये शानदार सुविधा, जाने डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper train Update: वंदे भारत ट्रैन को देशभर में काफी पसंद किया जा रहा है। कई राज्यों में तो इसके रूट के लिए डिमांड भी जारी है। इसी बीच वंदे भारत रेल से जुड़ा एक बड़ा अपडेट (vande bharat train) सामने आया है। आपको बात दें, अब अगले महीने से स्लीपर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च होने जा रही है। दरअसल, यह ट्रेनें लंबे रूट्स पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्री आराम से लेट (sleeper vande bharat) कर सफर कर सकेंगे। आइए खबर में विस्तार से जानते कहां-कहां मिलेगी ये सुविधा-
 | 
Vande Bharat: अब इस नए रूट पर चलेगी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रैन, साथ ही मिलेगी ये शानदार सुविधा, जाने डिटेल्स 

HR Breaking News, Digital Desk- भारतीय रेलवे ने वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च करके यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। पिछले पांच सालों में देशभर में लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें (Vande bharat special train) चलाई गईं, जिनसे यात्रियों को न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि कम कीमत पर हवाई जहाज जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। अब अगले महीने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन लॉन्च (vande bharat sleeper train) होने जा रही है। यह ट्रेनें लंबे रूट्स पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्री आराम से लेट कर सफर कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सिंकदराबाद से मुंबई रूट पर चलाई जा सकती है। 

लेगी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह

इसको लेकर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने दक्षिण मध्य रेलवे के जीएम को सुझाव दिया है। उन्होंने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने रेलवे के जीएम अरुणकुमार को सुझाव दिया कि पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को इस रूट पर (vande bharat train new route) ही चलाया जाना चाहिए, क्योंकि इन शहरों के बीच अभी कोई भी वंदे भारत नहीं चल रही। वहीं, एक और जानकारी सामने आई है कि चेयर कार (indian railways)  वंदे भारत सिकंदराबाद-पुणे के बीच चालू हो सकती है, जोकि शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है।

Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका

 

ये मिलेगी मॉडर्न सुविधा 

इसके बाद से ही माना जाने लगा कि स्लीपर वंदे भारत ट्रेन इस रूट  ऐसा लगता है कि वंदेभारत (बैठने वाली) ट्रेन सिकंदराबाद-पुणे के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी। इसके अलावा, काचीगुडा-बेंगलुरु (vande bharat train fare) के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की भी मांग काफी बढ़ने लगी है। यात्री इस रूट पर वंदे भारत चलाने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जोकि किसी भी अन्य ट्रेनों की तुलना में (vande bharat train latest news) कहीं ज्यादा है। इसमें लेटने और बैठने वाली सीटें भी मॉडर्न तरीके से बनाई गई हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।

6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट

वंदे भारत का यह है नया रूट
उधर, भारतीय रेलवे एक नई वंदे भारत ट्रेन चलाने (Secunderabad Mumbai Sleeper Vande Bharat) की तैयारी कर रहा है, जोकि पटना से टाटानगर के बीच होगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है। यह ट्रेन चेयरकार होगी और पटना से टाटानगर के (vande bharat train Update)  बीच सात घंटे में यात्री अपना सफर पूरा कर सकेंगे। अगर रेलवे बोर्ड की ओर से प्रस्ताव पास हो जाता है तो फिर ट्रेन के ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।

 

 

News Hub