home page

Vande Sadharan Train : वंदे भारत के बाद रेलवे चलाएगा ये नई ट्रेन, मिलेंगी खास सुविधाए

Vande Sadharan Train : रेलवे अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर नए प्रयास करता रहता है। इस कड़ी में रेलवे ने अब वंदे भारत के बाद ये नई ट्रेन चलाई है... इस ट्रेन में यात्रियों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं। 

 | 
Vande Sadharan Train : वंदे भारत के बाद रेलवे चलाएगा ये नई ट्रेन, मिलेंगी खास सुविधाए

HR Breaking News, Digital Desk- IRCTC Latest News: भारतीय रेलवे की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे की तरफ से लगातार सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन वंदे भारत का संचालन क‍िया जा रहा है. अब आम यात्रियों का सफर आरामदायक और किफायती बनाने के प्रदान में रेलवे की तरफ से कहा गया क‍ि जल्द स्लीपर और जनरल सुविधा के साथ गैर-एसी वंदे साधारण ट्रेन की शुरुआत की जाएगी.

ताजा अपडेट के अनुसार, नॉन-एसी वंदे साधरण ट्रेनों का निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में 65 करोड़ की अनुमानित लागत से किया जाएगा. इसकी पहली रेक इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है.

कब लॉन्‍च होगी वंदे साधरण ट्रेन-
भारतीय रेलवे की तरफ से कहा गया क‍ि पहली वंदे साधरण ट्रेन रेक इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. चेयर कार की सुव‍िधा से लैस एसी वंदे भारत ट्रेन का निर्माण आईसीएफ चेन्‍नई में किया जा रहा है. अब तक 23 रूट पर इस ट्रेन का सफल संचालन हो रहा है. एक ट्रेन को तैयार करने में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आती है.


मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि वंदे साधरण ट्रेन में कुल 24 एलएचबी कोच और दो लोकोमोटिव होंगे.

ट्रेन में म‍िलेंगी ये सुव‍िधाएं-
1. वंदे साधरण ट्रेन में यात्र‍ियों को मॉर्डन फेस‍िल‍िटी म‍िलने की उम्‍मीद है. ट्रेन में बायो-वैक्यूम टॉयलेट, पैसेंजर इंफारमेशन स‍िस्‍टम और चार्जिंग प्‍वाइंट जैसी सुविधाएं म‍िलने की उम्मीद है.
2. यात्र‍ियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
3. वंदे साधारण ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह ऑटोमेट‍िक डोर स‍िस्‍टम से लैस होगी.
4. ऐसा पहली बार है जब रेलवे की तरफ से नॉन ऐसी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे, बायो-वैक्यूम टॉयलेट और ऑटोमेट‍िक डोर स‍िस्‍टम जैसी सुविधाएं देने का प्‍लान क‍िया जा रहा है.

वंदे साधारण का किराया-
रेलवे को वंदे भारत ट्रेनों के क‍िराये को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा है. नई शुरू होने वाली वंदे साधारण सर्व‍िस में नॉर्मल क‍िराया होने की उम्मीद है. इससे लाखों यात्रियों के ल‍िए सुव‍िधाजनक सफर करना पहले से आसान हो जाएगा.

News Hub