Vastu Tips : घर की छत पर रखी ये चीज कभी नहीं होने देगी पैसों की कमी

HR Breaking News (डिजिटल डेस्क)। वास्तु शास्त्र में ऐसी बातों के बारे में बताया गया है जिनको मानने से और पालन करने से घर में सुख-शांति की प्राप्ती होती है. लोग जीवन में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन सफलती हाथ नहीं लगती और नाकामयाबी को झेलना पड़ता है.
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti: पति-पत्नी हर रोज रात को करें ये काम, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता
कभी ऐसा वास्तु दोष की वजह से भी हो सकता है और वास्तु शास्त्र में इससे छुटकारा पाने के कुछ उपायों के बारे में बताया गया है. वास्तु की मानें तो घर की छत पर रखी एक चीज जिंदगी में बड़े बदलाव कर सकती है. अगर आप भी सौभाग्य पाना चाहते हैं तो छत पर सामान सोच-समझकर ही रखें.
ये भी पढ़ें : 600 दिन वाली FD पर मिल रहा जबरदस्त ब्याज, बैंक ने कहा ब्याज दरें इतनी ऊंची की बचत अपने आप करेगी फ्लाई
छत पर नहीं रखनी चाहिए ये चीजें
वास्तु शास्त्र की मानें तो छत पर भूलकर भी कोई ऐसा सामान न रखें जिससे घर में नकारात्मकता आए. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जहां नकारात्मकता होती है वहां कभी सौभाग्य और खुशियां नहीं आती. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर कभी खराब सामान, कूड़, कबाड़ नहीं रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें : 181 दिन की FD पर मिल रहा धुआंधार ब्याज, लोग कर रहे धड़ाधड़ निवेश
इन चीजें के होने से नेगेजिव एनर्जी घर में प्रवेश करती हैं और इनकी वजह से जागी किस्मत भी सो जाती है. इसलिए अगर आपने भी घर की छत पर इनमें से कुछ भी रखा हुआ है तो बिना सोचे समझे उसे निकाल फेंके. क्योंकि कबाड़ा गरीबी और दरिद्रता का कारण बन सकता है. साथ ही अगर पुराने पेपर या मैग्जीन भी छत पर इकट्ठा है तो उसे भी न रखें.
ये भी पढ़ें : EPFO ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, अब चुकाना होगा इतना टैक्स
छत पर रखें ये एक चीज
अगर आपका भाग्य ठीक नहीं चल रहा तो वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करें. छत को हमेशा साफ-सुथरा रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ती होती है.
ये भी पढ़ें : Today Gold Bhav : हर रोज चढ़ रहा है सोना, हाईलेवल से ऊपर पहुंचे रेट
वास्तु की मानें तो घर की छत पर पेड़-पौधे लगाना शुभ होता है. इससे मन और वातावरण दोनों शुद्ध होते हैं. गमलों में फूल उगने से घर की शोभा तो बढ़ती है, साथ ही इससे घर में सुख-समृद्धि भी आती है. ये हरे-भरे पौधे आपकी किस्मत को जगा सकते हैं.