Delhi में अब एक ही पिल्लर पर दौड़ेंगे वाहन और मेट्रो, इस रूट पर बनाए जाएंगे 3 डबल डेकर कॉरिडोर
Delhi News : दिल्ली में लगातार बढ़ रहे ट्रेफिक की वजह से सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि अब दिल्ली में अब पिल्लर पर वाहन और मेट्रो दौड़ने वाले हैं। ऐसे में इस रूट को अब 3 डबल डेकर कॉरिडोर (Delhi Metro Corridor) के तौर पर बना दिया जाएगा। इसकी वजह से राज्य को काफी लाभ होगा। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से दिल्ली में बनने वाले इस कोरिडोर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News (Delhi Metro) दिल्ली में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए सरकार ने एक बड़ी और अनोखी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब राजधानी में एक ही पिलर पर वाहन और मेट्रो दोनों (double-decker corridors) दौड़ने वाली है।
इस खास रूट पर 3 डबल डेकर कॉरिडोर का निर्माण किया जाने वाला है। इससे सड़क और मेट्रो नेटवर्क दोनों को मजबूती मिलने वाली है। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की वजह से राज्य में जाम की परेशानी से छूटकारा मिलेगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
मेट्रो फेज-4 के तहत पूरा होगा प्रोजेक्ट
बता दें कि दिल्ली में पहली बार ऐसा होने वाला है कि जब मेट्रो ट्रेन, फ्लाईओवर पर चलने वाली गाड़ियां और सड़क अब बस एक ही पिलर पर चलने वाली है। ये बदलाव दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत तैयार किया जाने वाला है। ये तीन डबल-डेकर कॉरिडोर (double-decker corridors in Delhi) के जरिये होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक ये प्रोजेक्ट 2026 में अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाने वाला है। इसकी वजह से ट्रेफिक से राहत मिलने वाली है।
फेज-4 विस्तार में होगा डबल-डेकर वायाडक्ट तकनीकी का यूज
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के फेज-4 विस्तार में पहली बार डबल-डेकर वायाडक्ट तकनीक का यूज किया जाने वाला है। यहां पर ऊपरी लेवल पर मेट्रो ट्रेनें चलने वाली है। इसके साथ साथ निचले डेक पर छह लेन का फ्लाईओवर (New Flyover in Delhi) का निर्माण किया जाने वाला है। साथ साथ ग्राउंड लेवल पर सामान्य सड़क यातायात को जारी किया जाने वाला है।
इस स्ट्रक्चर की वजह से न सिर्फ जमीन की बचत होगी बल्कि निर्माण लागत भी कम होने वाली है। तीनों प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल 65 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन (New metro line) को बिछाया जाएगा। इसमें मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर सबसे ज्यादा एडवांस स्टेज पर पहुंच चुका है।
रैंप निर्माण का कार्य होगा तेज
पिंक लाइन एक्सटेंशन के तहत मजलिस पार्क-मौजपुर कॉरिडोर (Majlis Park-Maujpur Corridor) पर भजनपुरा-यमुना विहार सेक्शन 1.4 किलोमीटर लंबा कोरिडोर बनाया जाने वाला है और ये अब तक का सबसे तैयार सेक्शन माना जा रहा है। बता दें कि मेट्रो वायाडक्ट पूरी तरह बनाया जा चुका है। साथ ही साथ ट्रायल रन भी पूरे हो चुका हैं।
साथ साथ निचले फ्लाईओवर (Flyover in Delhi) का मुख्य ढांचा तैयार किया जा रहा है, हालांकि पेड़ काटने की अनुमति के बाद रैंप निर्माण तेज की जा चुकी है। इसके शुरू होते ही भजनपुरा का व्यस्त ट्रैफिक सिग्नल खत्म हो जाएगा। इसके साथ साथ गोल्डन लाइन पर एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के संगम विहार-अंबेडकर नगर सेक्शन (New Flyover in Delhi) में 85 प्रतिशत से ज्यादा पिलर तैयार किया जा चुका है और डेक स्लैब कास्टिंग जारी है।
यात्रा का समय हो जाएगा काफी कम
मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन के मुताबिक आजादपुर से अशोक विहार (DMRC Latest Update) और डेरावल नगर के बीच GT रोड पर डबल-डेकर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाने वाला है। यहां पर 70 प्रतिशत फाउंडेशन और पिलर का कार्य पूरा किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये फ्लाईओवर आजादपुर सब्जी मंडी के ऊपर से गुजरेगा और डेरावल नगर, विजय नगर व राणा प्रताप बाग जैसे इलाकों में ट्रैफिक जाम को कम करने वाला है।
DMRC (DMRC New Project) के अधिकारियों के मुताबिक, कोविड-19 और परमिशन से हुई देरी के बावजूद काम तेजी से आगे बढ़ता चला जा रहा है। साथ ही साथ 2026 तक इन कॉरिडोर के चालू होने से दिल्ली का मेट्रो (Delhi Metro) नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा का हो जाएगा और यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा।
