home page

NCR में यहां 1 प्लॉट को खरीदने के लिए 108 लोग लाइन में खड़े, 18 अक्तूबर को होगा फैसला

NCR Update - हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि एनसीआर में यहां एक प्लॉट खरीदने के लिए 108 लोग लाइन में खड़े है। मिली जानकारी के मुताबिक 1184 आवासीय प्लॉट की स्कीम के लिए 2,22,111 लोगों ने पंजीकरण कराया है...
 | 

 HR Breaking News, Digital Desk- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक आशियाना बनाने की आवासीय स्कीम निकाली गई है। कुल 1184 आवासीय प्लॉट की स्कीम निकाली गई। जिसके लिए अभी तक 1,28,062 आवेदन जमा हुए हैं। सोमवार शाम तक लोग आवेदन कर सकते थे। कुल मिलाकर एक प्लॉट को खरीदने के लिए करीब 108 लोग लाइन में खड़े हैं। 

अब 18 अक्टूबर को खुलेगी किस्मत-
यमुना विकास प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि 1184 आवासीय प्लॉट की स्कीम के लिए 2,22,111 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 1,28,062 आवेदन पूर्ण रूप से जमा हुए हैं। सोमवार को स्कीम में आवेदन करने का अंतिम दिन था। अब ड्रॉ के माध्यम से 18 अक्टूबर 2023 को आवेदन खोले जाएंगे। इस स्कीम में 120 वर्ग मीटर के 194 प्लॉट हैं। जिसमें किसानों के लिए 17% कोटा के तहत 34 प्लॉट और फंक्शनल इंडस्ट्री वाले उद्यमियों के लिए 10 प्लाॅट रिजर्व किए गए।

 


किसानों के लिए 206 प्लाॅट रिजर्व-
मिली जानकारी के अनुसार 500 वर्ग मीटर के 24 प्लाॅट हैं। इनमें 4 प्लॉट किसान और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व है। एक हजार वर्गमीटर के 13 प्लाॅट हैं। जिनमें से 2 प्लॉट किसान और एक प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व है। दो हजार वर्ग मीटर के 19 प्लॉट हैं। जिनमें 3 प्लॉट किसान और एक प्लाॅट उद्यमियों के लिए रिजर्व किया गया है। इस तरह से कुल 1,184 प्लॉट में से 206 प्लाॅट किसान और 59 प्लॉट उद्यमियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। एससी-एसटी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस में छूट दी गई है।