Delhi-NCR के 6 सबसे सस्ते बाजार, जेब से 500 रुपये खर्च कर ले सकते हैं बहुत सारा सामान

HR Breaking News, Digital Desk- शॉपिंग चाहे कपड़ों की हो, घर की सजावट के सामान की या जूते चप्पल, गहने आदि की दिल्ली के बाजारों से बेहतर जगह शायद ही कोई होगी। बेशक दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और NCR के शहरों में खरीददारी के गढ़ मौजूद हैं।
दिल्ली के चांदनी चौक, सरोजिनी से लेकर गाजियाबाद के तुराब नगर, सदर बाजार तक में आपको सस्तें कपड़ों के साथ साथ फर्नीचर और होम डेकोर की ऐसी वैराइटी मिलेगी, जैसी कहीं और मिलना बहुत मुश्किल है। देखें दिल्ली NCR के सबसे सस्ते मार्केट्स की लिस्ट, जहां अगर आप मात्र 500 रुपये भी लेकर जाएंगे, तो भी आपका पूरा झोला भर जाएगा।
दिल्ली एनसीआर में सबसे सस्ते कपड़ों की तलाश कर रहे हैं, खासतौर से शादी वाले कपड़ों की तो दिल्ली के चांदनी चौक से बेहतर कलेक्शन शायद ही कहीं मिले। चांदनी चौक में आपको लहंगे, शेरवानी समेत ऐसी ऐसी साड़ियों का कलेक्शन मिलेगा जिनके आगे, बड़े बड़े डिजाइनर्स भी पानी कम चाय लगते हैं।
तुराब नगर मार्केट-
गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट को मिनी चांदनी चौक के नाम से ही बुलाया जाता है। अगर आप दिल्ली और चांदनी चौक की भीड़ में नहीं घुसना चाहते हैं, तो एनसीआर में गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट की एक विजिट तो बनती ही है। तुराब नगर मार्केट में शादी के कपड़े, चप्पल,बर्तन से लेकर गहने आदि भी सस्ती कीमत में अच्छी क्वालिटी वाले मिल जाएंगे।
अट्टा मार्केट-
नोएडा में रहते हैं और कम कीमत में अच्छे कपड़े पहन स्टाइल मारने का शौक है, तो नोएडा के सेक्टर 18 और 27 वाला अट्टा मार्केट आपके लिए परफेक्ट स्टॉप हो सकता है। खरीददारी के साथ साथ आप यहां पर खाने पीना का जायका भी खूब एन्जॉय कर सकते हैं।
Banjara market Cheap Furniture Home decor market in delhi-
चोपला मार्केट-
फर्नीचर और घर की साज सज्जा करने के लिए खरीददारी करनी है, तो गाजियाबाद का चोपला मार्केट बेहतरीन रहेगा। चोपला में आपको डाइनिंग टेबल, बिस्तर, सोफा समेत पालना और झूले जैसी चीज़े भी मिल जाएगी।
बंजारा मार्केट
गुरुग्राम के बंजारा मार्केट का नाम तो आपने सुना ही होगा, शानदार फर्नीचर की खरीद करने के लिए बंजारा मार्केट से अच्छी और अफोर्डेबल शायद ही कोई जगह होगी। बंजारा मार्केट में आपको होम डेकोर की ऐसी ऐसी चीजे मिलेंगी की चार लोग आपके फर्नीचर के बारे में बस पूछते ही रह जाएंगे।
शाहबेरी मार्केट
नोएडा में फर्नीचर शॉपिंग के लिए शाहबेरी मार्केट शानदार हब माना जाता है। यहां पर आपको पलंग से लेकर पालने तक की सारी चीजे बहुत ही किफायती डील्स पर उपलब्ध हो जाएगी।