Bank Offer : 15 अगस्त पर Axis बैंक ने दिया ग्राहकों को Offer, FD पर देगा मोटा ब्याज

HR Breaking News : नई दिल्ली : दो दिन बाद देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाएगा। आजादी का अमृतमहोत्सव को मनाने के लिए देश के सभी हिस्सों में जबरदस्त तैयारी चल रही है।
इस पल को और खास बनाने के लिए देश का बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक यानी एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।
ये खबर भी पढ़ें : RBI Action : RBI ने इस बैंक का कर दिया लाइसेंस रद्द, अटक गया ग्राहकों का पैसा, आपका अकाउंट तो नहीं
FD पर मिल रहा शानदार ब्याज
एक्सिस बैंक 75 हफ्ते की एफडी यानी कि 1 साल 5 महीने और 7 दिन की अवधि पर 6.05 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सीटीजन को एक्स्ट्रा लाभ देने के लिए एक्स्ट्रा ब्याज की पेशकश की है। बैंक सीनिर सीटिजन को 6.8 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं। बैंक यह ब्याज दर 75 हफ्तों की एफडी पर दे रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : Interest Rate : इस सरकार बैंक के कस्टमर्स को दिया बड़ा झटका! कल से बदल रहा है ये नियम
ऑफर की वैलिडिटी (offer validity)
बैंक अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है. अगर आप इस फिक्स डिपॉजिट ऑफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 25 अगस्त से पहले खाता खुलवाना होगा।
एक्सिस बैंक 11 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक 75 हफ्तों की एफडी अकाउंट खोलने का ऑफर दे रहा है। खाता खोलने की शर्त यह है कि एफडी की डिपॉजिट राशि 2 करोड़ रुपये से कम की होनी चाहिए।
आकर्षक ब्याज ऑफर (attractive interest offers)
स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर स्पेशल एफडी ऑफर की जानकारी देते हुए एक्सिस बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, एक्सिस बैंक ने लिखा ' आजादी के अमृतमहोत्सव के इस खास मौके के लिए हाजिर है खास एफडी रेट! देश के आजादी की 75वीं सालगिरह को मनाने के लिए हम अपने वरिष्ठ नागरिकों को 6.80% की ब्याज दर पर एफडी अकाउंट खोलने का निमंत्रण देते हैं'।
जाजिए कितनी बढ़ जाएंगी ब्याज दरें (Know how much interest rates will increase)
7 से 14 दिन-2.50 प्रतिशत 15 से 29 दिन-2.50 प्रतिशत 30 से 45 दिन-3.00 प्रतिशत 46 से 60 दिन-3.00 प्रतिशत 61 से 3 महीने-3.00 प्रतिशत 3 से 4 महीने-3.50 प्रतिशत 4 से 5 महीने-3.50 प्रतिशत 5 से 6 महीने-3.50 प्रतिशत 6 से 7 महीने-4.65 प्रतिशत 7 से 8 महीने-4.40 प्रतिशत 8 से 9 महीने-4.65 प्रतिशत 9 से 10 महीने-4.75 प्रतिशत 10 से 11 महीने-4.75 प्रतिशत 11 से 1 साल से कम-4.75 प्रतिशत 1 साल से 1 साल 5 दिन-5.45 प्रतिशत 1 साल से 5 दिन से 11 साल 11 दिन-5.45 प्रतिशत 1 साल 25 दिन से 14 महीने-5.60 प्रतिशत 13 से 17 महीने की एफडी-5.60 प्रतिशत 18 महीने से 2 साल से कम-5.60 प्रतिशत 2 साल से 30 महीने तक-5.70 प्रतिशत 3 से 5 साल तक-5.70 प्रतिशत 5 से 10 साल तक-5.75 प्रतिशत