Chargeable Fan: बिजली की टेंशन खत्म, बिना बिजली चलेगा ये फैन, कीमत बस इतनी सी

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आप भी बिजली कटौती के बाद गर्मी से परेशान रहते हैं तो इसका समाधान है. इसके लिए आपको Rechargeable Fan की जरूरत होगी।
ये पंखे Electricity जाने के कई घंटे बाद भी काम करते रहते हैं. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है. आप 1,000 रुपये से कम में भी एक rechargeable फैन खरीद सकते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : Bank Alart : SBI अकाउंट होल्डर्स सावधान! भूलकर भी न करें ये काम; एक झटके में खाता हो सकता है खाली
इन्वर्टर नहीं है तो ये फैन करेगा आपकी परेशानी दूर
Rechargeable Fan: गर्मी अभी पूरी तरह से गई नहीं है. जिस वजह से पावर कट के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगता है. अगर घर में inverter और बैटरी लगी है तो आपको दिक्कत नहीं होगी. लेकिन, अगर आपके घर में inverter और Battery नहीं भी है तब भी लाइट जाने के बाद भी आपके घर का पंखा बंद नहीं होगा।
ये फैन बिना बिजली के भी काम करते हैं. इस वजह से अगर पावर कट होता भी है तो ये आसानी से कई घंटों तक साथ निभाते रहते हैं। इन फैन्स को आप आसानी से Online या Offline Market से खरीद सकते हैं। यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं। Amazon पर इस तरह का Fippy का एक rechargeable फैन मौजूद है. हालांकि, ये टेबल फैन है।
इसकी कीमत भी काफी ज्यादा नहीं है । इसे आप ऐमेजॉन से 3,399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें कॉपर का मोटर यूज किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Indian Railways : रेलवे ने कई नियमों में किया बदलाव! यात्रियों को मिली से धाकड़ सुविधा
7 घंटे तक किया जा सकता है Use
इसको वॉल या टेबल फैन पर यूज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि लाइट जाने के बाद 7 घंटे तक इसका Use किया जा सकता है. इसमें LED लाइट्स भी दिए गए हैं. इससे आपको कम रोशनी की भी परेशानी नहीं होगी. इस फैन को यूजर्स ने भी काफी अच्छी रेटिंग दी है।
Device Rechargeable Multifunction फोल्डिंग फैन
अगर आपका यूज काफी कम है और बजट भी टाइट है तो ऐमेजॉन से इस रिचार्जेबल फैन को खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। इसे आप 749 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसमें भी LED लाइट्स का यूज किया गया है। ये अफोर्डेबल और रिचार्जेबल फैन 360° रोटेटिंग फंक्शनलिटी के साथ आता है। कंपनी ने कहा है कि इसे चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है. कॉम्पैक्ट साइज होने की वजह से इसे पर्सनली यूज किया जा सकता है. इसे आप किचन या टेबल पर काम करते समय यूज कर सकते हैं।