Gold Price Today : इस वक्त सोना खरीदना चाहिए या नहीं, जानिये एक्सपर्ट की राय

HR BREAKING NEWS क्या इस समय गोल्ड में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा होगा या नहीं? प्राॅपर्टी मैनेजमेंट कंपनी एमके वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस समय बढ़ रहीं सोने की कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध शांत होने पर गिर सकती हैं।
Business News In Hindi : मौका मत चूकिए! आ रहा है इस कंपनी का IPO
एमके वेल्थ मैनेजमेंट की 'नेविगेटर' शीर्षक इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन को छोड़कर, यूरोप के बाकी हिस्सों में ब्याज दरों में अभी बढ़ोतरी नहीं की गई है, और ऐसा महसूस किया जा रहा है कि इसमें देरी हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से अमेरिकी डालर में अंकित प्रतिभूतियों पर निवेश प्रतिफल बढ़ने (प्रतिभूति के दाम गिरने) और डालर के मजबूत होने से अमेरिकी डॉलर में अंकित वस्तुओं की कीमतें धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।
इस कंपनी पर 1 हजार करोड़ के हेरफेर का आरोप, शेयर गिरे
आज किस भाव बिक रहा है सोना?
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी सोमवार को सर्राफा बाजारों में शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 239 रुपये सस्ता होकर 51653 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 532021 रुपये बैठ रहा है। वहीं, चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 69815 रुपये प्रति किलो मिलेगी।
Business News In Hindi : मौका मत चूकिए! आ रहा है इस कंपनी का IPO
रिपोर्ट के मुताबिक यदि यूक्रेन-रूस वार्ता में कुछ सफलता मिलती है तो प्रवृत्ति तेज हो सकती है। यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद सोना बढ़कर 2070 अमेरिकी डॉलर पर तक पहुंच गया था और अब भाव कुछ कम हो कर 1923 अमेरिकी डॉलर तक आ गया है। पिछले छह माह में अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना 1760 डॉलर से 1860 डॉलर के बीच था। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति का दबाव बढ़ने से सोना इस दायरे से ऊपर चला गया।
इस कंपनी पर 1 हजार करोड़ के हेरफेर का आरोप, शेयर गिरे
अमेरिका में महंगाई दर 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। ब्रिटेन और यूरोप भी उच्च मुद्रास्फीति के दबाव में हैं । भारत में भी महंगाई का दबाव बढ़ने से सोने की मांग बढ़ गयी। रिपोर्ट के अनुसार, सक्षेप में मुद्रास्फीति और यूरोप में युद्ध सोने की कीमतों में तेजी के मुख्य कारक हैं।
भारत में जनवरी में तेजी के बाद फरवरी में गोल्ड ईटीएफ में दो अरब अमेरिकी डॉलर का शुद्ध निवेश प्राप्त हुआ। उत्तर अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में भी ईटीएफ में निवेश में तेजी दिखी। एमके वेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार मार्च में भी यही ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष फरवरी के अंत तक गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज में सूचीबद्ध स्वर्ण कोष यूनिट) पर तीन वर्ष का संचयी वार्षिक सकल प्रतिफल (CAGR) औसतन 14.07 से 14.32 प्रतिशत तथा सोने पर सीएजीआर 15.11 प्रतिशत रहा।