home page

IRCTC: रेलवे दे रहा थाईलैंड में 6 दिन और 5 रातें बिताने का मौका, आप भी कर सकते है अप्लाई

 घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए IRCTC भारत की खूबसूरत पर्यटन स्थलों के साथ साथ विदेश के खूबसूरत और ऐतिहासिक पर्यटम स्थलों (Historic Tourist Places) की सैर भी करा रहा है। IRCTC एयर टूर पैकेज (air tour package) इस समय बहुत पसंद किये जा रहे हैं। आइये जानते है इसके बारे में सबकुछ। 
 
 | 
IRCTC: रेलवे दे रहा थाईलैंड में 6 दिन और 5 रातें बिताने का मौका, आप भी कर सकते है अप्लाई

 HR Breaking News (नई दिल्ली) : IRCTC  ने अब एक बार फिर पर्यटकों के लिए थाईलैंड का स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) प्लान किया है।

Thailand Delight (IRCTC Thailand Delight Tour Packages) के नाम से बना ये टूर 6 दिन और 5 रात का होगा।  इस टूर में बैंकॉक और पटाया (Bangkok and Pattaya) की सैर कराई जाएगी।

IRCTC : खुशखबरी! अब ट्रेन में नहीं लिए जाएंगे ज्यादा पैसे, लिया गया ये फैसला


IRCTC (IRCTC new tour package) का थाईलैंड डिलाइट टूर 13 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी एयरपोर्ट (Guwahati Airport) से जायेगा।

इसका किराया 49,067 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया है, किराये में और भी स्लॉट हैं जो आप अपनी सुविधानुसार चुन सकते हैं। यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करने की निर्देश दिए गए हैं।  डबल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (double vaccination certificate) भी टूर के लिए अनिवार्य है।

IRCTC : खुशखबरी! अब ट्रेन में नहीं लिए जाएंगे ज्यादा पैसे, लिया गया ये फैसला


यदि आप थाईलैंड घूमना चाहते हैं आपको सिर्फ ये करना है कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक ट्विटर एकाउंट (official twitter account) पर जाकर डिटेल देखनी है और अपनी टिकट बुक करनी है। टूर के लिए सीटें लिमिटेड हैं।