home page

Kickstarter Sale: आधे से भी आधी कीमत में मिल रहा है Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, जल्द करें हाथ से न निकल जाएं मौका

 इन दिनों त्योहारी सीजन में शॉपिग करना सबके लिए खास रहता है। त्योहारों के सीजन में आप फोन से लेकर टीवी तक सब डिस्काउंट पर खरीद सकते है। आइए जानते है कितने सस्ते में खरीद सकते है स्मार्टफोन
 
 | 
Kickstarter Sale: आधे से भी आधी कीमत में मिल रहा है Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन, जल्द करें हाथ से न निकल जाएं मौका

 HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, अमेज़न फेस्टिवल के मौके पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (Great Indian Festival Sale) सेल की शुरुआत करने वाला है. सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन अगर आप तब तक इंतज़ार नहीं कर सकते हैं तो आपके लिए Kickstarter डील भी दी जा रही है. इसके ज़रिए ब्रांडेड फोन को कम दाम में घर लाया जा सकते है.


ऐसे में अगर आप कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप सैमसंग गैलेक्सी M32 5G को कम दाम में खरीद सकते हैं. अमेज़न.इन से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन को 32% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसके बाद फोन को 10,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.


Samsung Galaxy M32 5G में 6.5 इंच का HD+ स्क्रीन दिया गया है. स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 270 पीपीआई है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ का है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दी गई है.\


ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी M32 5G को भारत में 6 जीबी रैम औप 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.


सैमसंग गैलेक्सी M32 5G में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद हैं. कंपनी ने सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर दिया है.


सैमसंग गैलेक्सी M32 5G इस एनर्ज़ी एफ़िशिएंट 7nm चिपसेट से लैस पहला स्मार्टफोन है. पावर के लिए गैलेक्सी M32 5G को में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ सकता है, और इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.