home page

Paisa Double: ये म्चुयल फंड 3 साल में आपका पैसा कर सकते है डबल, ऐसे करें निवेश

Paisa Double Matual funds:  अगर आप भी म्चुयल फंड में निवेश करने अच्छा रिटर्न पाना चाहते है तो यह खबर आपकी इस काम में काफी मदद करेगी। खबर में बताएं गए म्चुयल फंड मात्र तीन साल में आपका पैसा डबल करने का काम करेंगे।
 
 | 
Paisa Double: ये म्चुयल फंड 3 साल में आपका पैसा कर सकते है डबल, ऐसे करें निवेश

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, 21। शेयर बाजार की तमाम उठापटक के बाद भी म्यूचुअल फंड लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। अगर देखा जाए तो ढेर सारे फंड ऐसे हैं, जिन्होंने बीते तीन साल में ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। जानकारों की राय है कि अगर यह निवेश आगे भी बनाए रखा जाए तो रिटर्न और भी बढ़िया हो सकत हैं। आइये जानते हैं कि कौन से म्यूचुअल फंड लगातार अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।

पराग पारिख फ्लेक्सी कैप पराग पारिख फ्लेक्सी कैप स्कीम ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अगर देखा जाए तो इस स्कीम ने जहां बीते तीन साल में करीब 25.72 फीसदी का हर साल औसतन रिटर्न दिया है, तो बीते पांच चाल में औसतन वार्षिक रिटर्न 18.40 फीसदी का रहा है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड में बीते तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसका पैसा बढ़कर करीब 2 लाख रुपये हो गया है। वहीं अगर यह निवेश बीते पांच साल पहले किया गया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.32 लाख रुपये की होगी।

आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड आईआईएफएल फोकस्ड इक्विटी फंड स्कीम ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अगर देखा जाए तो इस स्कीम ने जहां बीते तीन साल में करीब 23.78 फीसदी का हर साल औसतन रिटर्न दिया है, तो बीते पांच चाल में औसतन वार्षिक रिटर्न 16.83 फीसदी का रहा है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड में बीते तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसका पैसा बढ़कर करीब 1.91 लाख रुपये हो गया है। वहीं अगर यह निवेश बीते पांच साल पहले किया गया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.19 लाख रुपये की होगी।

पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप स्कीम ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अगर देखा जाए तो इस स्कीम ने जहां बीते तीन साल में करीब 28.09 फीसदी का हर साल औसतन रिटर्न दिया है, तो बीते पांच चाल में औसतन वार्षिक रिटर्न 16.79 फीसदी का रहा है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड में बीते तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसका पैसा बढ़कर करीब 2.10 लाख रुपये हो गया है। वहीं अगर यह निवेश बीते पांच साल पहले किया गया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.18 लाख रुपये की होगी।

मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप मिरे एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप स्कीम ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अगर देखा जाए तो इस स्कीम ने जहां बीते तीन साल में करीब 23.84 फीसदी का हर साल औसतन रिटर्न दिया है, तो बीते पांच चाल में औसतन वार्षिक रिटर्न 15.92 फीसदी का रहा है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड में बीते तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसका पैसा बढ़कर करीब 1.90 लाख रुपये हो गया है। वहीं अगर यह निवेश बीते पांच साल पहले किया गया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.09 लाख रुपये की होगी।


एसबीआई कॉन्ट्रा एसबीआई कॉन्ट्रा स्कीम ने लगातार अच्छा रिटर्न दिया है। अगर देखा जाए तो इस स्कीम ने जहां बीते तीन साल में करीब 31.47 फीसदी का हर साल औसतन रिटर्न दिया है, तो बीते पांच चाल में औसतन वार्षिक रिटर्न 15.74 फीसदी का रहा है। अगर किसी ने इस म्यूचुअल फंड में बीते तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसका पैसा बढ़कर करीब 2.30 लाख रुपये हो गया है। वहीं अगर यह निवेश बीते पांच साल पहले किया गया होगा तो उसकी वैल्यू इस वक्त करीब 2.08 लाख रुपये की होगी।