home page

Rakesh Jhunjhunwala News : बिग बुल का 5 हजार रुपए से 44 हजार करोड़ रुपए तक का सफर, इन 10 शेयरों ने बदल दी थी किस्मत

राकेश झुंझुनवाला मार्केट के बिग बुल कहे जाते थे। जिस शेयर में झुंझुनवाला का पैसा लग जाता था वो ऊंचाईयों की ओर भाग लेता था। इसी बदौलत उन्होंने महज 5 हजार रुपए से 44 हजार करोड़ रुपए तक का सफर तय किया। आज मार्केट में बड़ी पहचान बनाई। जानिए उनके 0 से लेकर स्टार तक का सफर।
 | 
Rakesh Jhunjhunwala News : बिग बुल का 5 हजार रुपए से 44 हजार करोड़ रुपए तक का सफर, इन 10 शेयरों ने बदल दी थी किस्मत

HR Breaking News : क्या कोई 5000 रुपये में 5.5 बिलियन डॉलर यानी कि तकरीबन 40,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा कर सकता है? हमारे, आपके लिए यह चौंकाने वाला मसला हो सकता है, लेकिन देश के ‘बिग बुल‘ राकेश झुनझुनवाला के लिए नहीं।
मुंबई का छोटा घर, छोटे कॉलेज से पढ़ाई और आईसीएआई से जुड़कर राकेश झुनझुनवाला ने ऐसे-ऐसे बड़े कमाल किए कि लोग आज भी उसकी गुत्थी सुलझाने में दिन-रात एक किए रहते हैं।

राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी शख्सियत हमेशा के लिए लोगों के बीच रहेगी. उनका काम करने का ढंग और सोचने का तरीका, हर कोई अपनाना चाहता है. इसका एक साधारण उदाहरण देख सकते हैं।


ये खबर भी पढ़ें : Multibagger Stock : इस स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 17 रुपये का शेयर बन गया 2,017 का


जानिए राकेश झुंझुनवाला की कंपनी के बारे में


राकेश झुनझुनवाला की कंपनी का नाम रेयर एंटरप्राइजेज था. यहां रेयर की स्पेलिंग है Rare. यहां Ra से अर्थ राकेश से है जबकि Re का मतलब रेखा से है. रेखा राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का नाम है. आपने सुना होगा कि हर सफलता के पीछे एक महिला का हाथ होता है. राकेश झुनझुनवाला के साथ भी यही बात थी. इन दोनों की खास बॉन्डिंग का ही असर रहा कि 5,000 रुपये लेकर बिजनेस और स्टॉक का काम शुरू करने वाले 40,000 करोड़ रुपये की दौलत तक पहुंचे. आइए जानते हैं कि इसमें कैसे और किन बातों का फायदा मिला।


ये खबर भी पढ़ें : Share Market : टाटा का ये शेयर 10000 पार, एक्सपर्ट बोले- अभी खरीदने का समय और भी बढ़ेगा


मल्टीबैगर स्टॉक के मास्टर थे बिग बुल


आपने मल्टीबैगर स्टॉक का नाम सुना होगा. ये ऐसे स्टॉक होते हैं जो पेनी स्टॉक या छोटे शेयर से शुरू होते हैं, लेकिन लंबी अवधि में निवेश जारी रखा जाए तो आपके कुछ रुपये लाखों में बदल जाते हैं. राकेश झुनझुनवाला इस तरह के स्टॉक के मास्टर आदमी थे। अपने स्टॉक मार्केटिंग के दिनों में राकेश झुनझुनवाला ने एक साथ कई मल्टीबैगर स्टॉक में पैसे लगाए. ऐसे स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में अहम हिस्सेदारी निभाते थे. लोग भी अक्सर उन स्टॉक को चुनते थे, जिनमें राकेश झुनझुनवाला ने निवेश किया था. लोग झुनझुनवाला के मुंह से बस स्टॉक का नाम सुनना चाहते थे, ताकि निवेश कर फायदे का रास्ता खोला जा सके।


ये खबर भी पढ़ें : Share Market today : बाप रे! 270 रुपए का शेयर पहुंचा 50 हजार रुपए पर, चेक करें कंपनी

ऐसे बनाया इतना बड़ा साम्राज्य


राकेश झुनझुनवाला जिस शेयर पर हाथ रख देते, उसकी ऊंचाई देखते बनती. उदाहरण के लिए, 2002-03 में, राकेश झुनझुनवाला ने ‘टाइटन कंपनी लिमिटेड’ को 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदा और वर्तमान में यह 2140 रुपये की कीमत पर कारोबार कर रहा है. उनके पास टाइटन कंपनी के 4.4 करोड़ से अधिक शेयर हैं. मार्च 2022 तक कंपनी में उनकी कुल हिस्सेदारी 5.1% है. टाइटन से कमाई का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. यह एक नमूना मात्र है।


दवा कंपनी ल्यूपिन में निवेश रहा फायदेमंद


2006 में राकेश झुनझुनवाला ने दवा कंपनी ल्यूपिन में निवेश किया और तब उनकी औसत खरीद मूल्य 150 रुपये थी. आज ल्यूपिन 635 रुपये पर कारोबार कर रहा है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कुछ अन्य मल्टीबैगर्स स्टॉक है जिनमें क्रिसिल, प्राज इंडिया, अरबिंदो फार्मा, एनसीसी आदि के नाम शामिल हैं।

आपने वह किस्सा भी सुना होगा कि राकेश झुनझुनवाला ने कैसे 8 दिन में ही 50 करोड़ रुपये बना लिए. इस घटना के बहुत दिन नहीं हुए. वाकया था जी एंटरटेनमेंट और सोनी इंडिया के मर्जर का. झुनझुनवाला ने जी स्टॉक में पैसा लगाया था और 8 दिनों में कमाई 50 करोड़ के पार पहुंच गई. आइए ऐसे 10 स्टॉक के नाम जान लेते हैं जिनमें राकेश झुनझुनवाला के करोड़ों रुपये का निवेश है।


बिग बुल का इन 10 शेयरों में था निवेश जो जबरदस्त फायदा दे रहे


1. बिलकेयर लिमिटेड- इस कंपनी में 8.48 परसेंट हिस्सेदारी झुनझुनवाला की है और उनकी कुल वैल्यू 130,564,398.75 रुपये है. इसमें उनके 1997925.00 शेयर हैं.
2. केनरा बैंक- इस बैंक में 1.96 परसेंट की हिस्सेदारी है और कुल वैल्यू 7,423,837,770 रुपये है. कुल शेयरों की संख्या 35597400.00 है.
3. जियोजीत फाइनेंशियल लि.- इसमें राकेश झुनझुनवाला के 18037500.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 7.55 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 909,991,875 रुपये है.
4. जुबिलेंट इनग्रेविया- इसमें राकेश झुनझुनवाला के 5020000.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 3.15 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 2,504,729,000 रुपये है.
5. प्रोजोन इनटू प्रॉपर्टीज लि.- इसमें राकेश झुनझुनवाला के 3150000.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 2.06 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 66,937,500 रुपये है.
6. इंडियाबुल्स रियल एस्टेट- इसमें 5000000.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 1.10 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 318,750,000 रुपये है.
7. टाइटन कंपनी लिमिटेड- इसमें 44850970.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 5.05 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 95,442,864,160 रुपये है.
8. मैन इंफ्रास्ट्रक्चर लि.- इसमें राकेश झुनझुनवाला के 4500000.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 1.21 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 368,550,000 रुपये है.
9. एनसीसी लिमिटेड- इसमें राकेश झुनझुनवाला के 78333266.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 12.84 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 4,457,162,835.4 रुपये है.
10. फोर्टिस हेल्थकेयर लि.- इसमें राकेश झुनझुनवाला के 31950000.00 शेयर हैं और इस कंपनी में 4.23 परसेंट की हिस्सेदारी है. कंपनी में उनकी कुल वैल्यू 8,083,350,000 रुपये है.(ये आंकड़े यहां से लिए गए हैं)

News Hub