Share Market : आपने खरीदा होता ये शेयर तो आज होते 50 करोड़ के मालिक
अगर आपने भी शेयर मार्केट में पैसा लगाया है तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। और हमारे साथ जानिए कि किस कंपनी में निवेश करना ज्यदा बेहतर रहता है। खबर में जानिए पूरी जानकारी।

50 करोड़ के मालिक होते, अगर 20 साल पहले इस शेयर में लगाए होते केवल 1 लाख
HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर आपने फंडामेंटली मजबूत कंपनी में पैसे लगाया है तो बेहतर रिटर्न की ज्यादा उम्मीद रहती है. फिलहाल SRF Limited के शेयर 2638 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 78 हजार करोड़ रुपये है. SRF Limited का 52 वीक हाई 2772 रुपये है.
कंपनी अच्छी हो, और निवेशक का नजरिया लंबा हो तो फिर शेयर बाजार से पैसा बनता है. इसका बढ़िया उदाहरण है, लार्ज कैप कंपनी एसआरएफ लिमिटेड (SRF Limited).इस कंपनी ने लॉन्ग टर्म के निवेशकों को मालामाल कर दिया है, कंपनी ने पिछले साल ही पोजीशनल इंवेस्टर्स को बोनस भी दिया था.
ये भी जानें : Share Market : अडानी ग्रुप का ये शेयर जाएगा 1000 रुपये के पार, एक्सपर्ट बोले- खरीदो...खरीदो
दरअसल, शेयर बाजार (Share Market) में निवेश के साथ-साथ धैर्य भी काफी जरूरी है. अगर आपने फंडामेंटली मजबूत कंपनी में पैसे लगाया है तो बेहतर रिटर्न की उम्मीद रहती है. फिलहाल SRF Limited के शेयर 2638 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 78 हजार करोड़ रुपये है. SRF Limited का 52 वीक हाई 2772 रुपये है.
SRF Limited ने बनाया करोड़पति
इस शेयर ने दो दशक में जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर का भाव 1 जनवरी 1999 को 2.06 रुपये था. देखा जाए तो बीते 23 साल के दौरान SRF Limited के शेयरोके भाव में 126,351.46 प्रतिशत का उछाल आया है. जिस किसी निवेशक ने 1 जनवरी 1999 को एसआरएफ के स्टॉक पर दांव लगाया होगा, उसके हिस्से में तब 48,543 में तब 48,543 शेयर आए थे.
ये भी पढ़ें : Stock Market : निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले, इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख पर दिया 2.5 करोड़ का तगड़ा रिटर्न
SRF कंपनी ने पिछले साल एक शेयर पर 4 शेयर बोनस के रूप में दिया था. ऐसे में जिस किसी निवेशक ने एक जनवरी 1999 को एक लाख रुपये का निवेश किया होगाउसका रिटर्न 2021 की शुरुआत में बढ़कर 5.74 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन बोनस शेयर इश्यू होने के बाद पोजीशनल निवेशकों के शेयरों की संख्या 48,543 से 4 से 4 गुना बढ़कर 1,94,172 शेयर हो गए. जिससे एक लाख का निवेश 50.57 करोड़ रुपये हो गया. यानी, जिसने साल की शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश इस स्टॉक पर किया होगा उसका रिटर्न बढ़कर 50 करोड़ रुपये से अधिक का हो गया है.
कंपनी का कारोबार
SRF Limited फ्लोरोकेमिकल, स्पेशिएलिटी केमिकल, फिल्म्स पैकेजिंग, टेकनिकल टेक्सटाइल का बिजनेस करती है. कंपनी भारत सहित 75 देशों में है जिसमे थाइलैंड, साउथ अफ्रीका और हंग्री जैसे देश शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप 77,159.38 करोड़ रुपये का है.