home page

Share Market : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, दिया इतना डिविडेंड

multibagger share : मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों दिया छप्परफाड़ रिटर्न यानी इस दौरान निवेशकों को 2,370.30% का भारी मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। आइए नीचे खबर में जानते है पूरी डिटेल.

 | 
Share Market : इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल,  दिया इतना डिविडेंड

HR Breaking News (नई दिल्ली) : तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Tanla Platforms Ltd) आईटी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री की एक मिड-कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 10,187.02 करोड़ रुपये है। दुनिया भर में क्लाउड संचार समाधान के सबसे बड़े प्रदाताओं में से एक कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए कंपनी के निदेशक मंडल(Board of directors) ने 6 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड(dividend) देने का ऐलान किया है। इसका प्रत्येक शेयर 1 रुपये (600%) फेस वैल्यू  है। कंपनी का लेटेस्ट शेयर प्राइस 748.50 है। 

ये भी जानिये : LIC में करें थोड़ा सा निवेश 4 साल में मिलेंगे 1 करोड़


क्या कहा कंपनी ने?


कंपनी के निदेशक मंडल ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि "सेबी के अनुसार, हम यह सूचित करना चाहते हैं कि गुरुवार, 04 अगस्त, 2022 को आयोजित बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने अन्य बातों के साथ-साथ डिविडेंड पर चर्चा की। और वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6/- प्रति इक्विटी शेयर फेस वैल्यू रु. 1/- प्रत्येक (600%) रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की। अंतरिम लाभांश के लिए 19 अगस्त, 2022 को इक्विटी शेयरधारकों के नाम निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि तय की गई। 

कंपनी के शेयर प्राइस

ये भी जानिये :  निवेश के इस ऑप्शन को चुनेंगे तो आपका करोड़पति बनना लगभग तय, जानिए डिटेल


तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को ₹748.50 पर बंद हुए, जो पिछले बंद से 2.29% कम है। पिछले 5 वर्षों में स्टॉक की कीमत 11 अगस्त 2017 को 30.30 रुपये से बढ़कर 5 अगस्त, 2022 को 748.50 रुपये पर पहुंच गई है। यानी इस दौरान निवेशकों को 2,370.30% का भारी मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। हालांकि, पिछले 1 साल में स्टॉक 18.73% गिर गया है और YTD आधार पर स्टॉक 2022 में अब तक 59.30% गिरा है। पिछले 6 महीनों में, स्टॉक 55.94% गिर गया है और पिछले 1 महीने में यह 24.46 प्रतिशत गिर गया है। एनएसई पर, स्टॉक ने 17-जनवरी-22 को ₹2,096.75 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर और 27-जुलाई-22 को ₹584.50 के 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ था। यानी 52-सप्ताह के उच्च स्तर से 64.30 प्रतिशत और 52-सप्ताह के निचले स्तर से 28.05% ऊपर है।