home page

Solar Panel Business : सोलर पैनल लगाने का सही तरीका जानें और मोटा मुनाफ कमाएं

बिजली की खपत को देखते हुए आज देश में सोलर पैनल की जरूरतें बढ़ती जा रही हैं। इसलिए हम आपको सोलर पैनल लगाने के सही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप मोटा मुनाफ भी कमा सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके लगाने के बेस्ट तरीके के बारे में सब कुछ।
 
 | 
Solar Panel Business : सोलर पैनल लगाने का सही तरीका जानें और मोटा मुनाफ कमाएं

HR Breaking News : नई दिल्ली : आजकल हमारी भारत सरकार (Government of India) सौर ऊर्जा पर बहुत अधिक जोर दे रही है, क्योंकि सौर ऊर्जा के कई फायदे हैं और इसके अलावा लोगों को इसमें कमाई के बहुत अच्छे अवसर भी मिलते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Solar Panel कोई भी अपनी आवश्यकता के अनुसार आसानी से कहीं भी लगा सकता है।


ये खबर भी पढ़ें : Solar Panel : सरकार की इस योजना के तहत फ्री लगवाएं सोलर पैनल, बिजली का झंझट हो जाएगा खत्म


बिजली आपूर्ति हो जाती है आसान


जहां सोलर पैनल लगवाने से घरों में जरूरी बिजली की आपूर्ति तो बहुत आसान हो जाती है, लेकिन बिजली के भारी बिलों पर भी हमें काफी राहत मिलती है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के अंतर्गत भारत सरकार ने rooftop solar plants पर लगभग 30 प्रतिशत की subsidy देने का निर्णय लिया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि भारत सरकार किस तरह लोगों को सोलर पैनल लगाने में भारी सब्सिडी दे रही है।


ये खबर भी पढ़ें : Solar Panels : 10 लाख घरों में लगेंगे सोलर प्लांट, मिलेगी भारी भरकम सब्सिडी


जानिए, सोलर पैनल लगवाने पर कितना पैसा होगा खर्च


अगर किसी व्यक्ति को सरकारी सब्सिडी ( government subsidy) मिलने के बाद अपने घर या कहीं भी 1 किलोवाट का सोलर प्लांट (1 kilowatt solar plant installed ) लगवाता है तो उसे कुल Subsidy के तहत 60 हजार रुपये से लेकर 70 हजार रुपये तक खर्च करने होंगे।
लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिना सरकारी सब्सिडी के सोलर पैनल लगवाता (installs solar panels) है तो उसे कुल 1 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे और यह खर्च राज्यों के हिसाब से आप पर और भी भारी पड़ सकता है. इसके अलावा सरकार कई राज्यों को अतिरिक्त सब्सिडी देने पर भी विचार कर रही है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग Solar panel लगवाएं और खुद बिजली की आपूर्ति कर सकें।


ये खबर भी पढ़ें : Solar Stove : खाने के खर्च को करें जीरो, आज ही सब्सिडी पर ले आएं ये सोलर चूल्हा


ऐसे लगवाएं सोलर पैनल


How to install solar panels? सोलर पैनल लगवाने (solar panels installed) के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य में मौजूद रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क करना होगा।
देश के हर राज्य के प्रमुख शहरों में सौर विभाग के कार्यालय स्थापित किए गए हैं।
आप चाहें तो अपने शहर के किसी निजी डीलर के यहां जाकर आसानी से Soler Panel लगवा सकते हैं।
Govt Solar Panel लगाने के लिए आप किसी भी राज्य या शहर में मौजूद सोलर पैनल अथॉरिटी से भी बात कर सकते हैं और उसके बाद लोन आदि की बात कर सकते हैं।
सब्सिडी के तहत पैनल लगवाने के लिए आपको प्राधिकरण के पास ही सब्सिडी का फॉर्म मिलेगा, जिसके तहत आप सब्सिडी में अपने मनचाहे स्थान पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं।

एक बार लगवाने के बाद इतने समय के लिए चलता है सौर पैनल


Solar Panel लगवाने के बाद हमें हर समय सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति मिलती है और सोलर पैनल ही एकमात्र तरीका है, जिससे बिजली के उत्पादन में किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। सोलर पैनल की क्षमता लगभग 1 किलो वाट से 5 किलो वाट (1 KW to 5 KW) तक होती है। इसके लिए जरूरी है कि आपको अपने घर में सोलर पैनल लगवाना (Install Solar Panel) होगा।

जानिए, कितने वाट तक के सोलर पैनल लगाये जा सकते हैं


लगभग 500 वॉट के सोलर पैनल कोई भी व्यक्ति सरकार की ओर से अपनी जरूरत के अनुसार आसानी से लगा सकता है और यह सरकार पर्यावरण संरक्षण के तहत लोगों को उपलब्ध करा रही है। प्रत्येक 500 वॉट के सोलर पैनल (500 watt solar panel) पर आपको करीब 50 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

सोलर पैनल लगाने में लगने वाला कुल खर्च (Solar Panel Installation Cost)


अगर हम सोलर पैनल लगवा लेते हैं तो हमें बिजली के बिल से मुक्ति मिल जाती है और साथ ही इसके रखरखाव का खर्च भी नहीं उठाना पड़ता है। सिर्फ आपको अपनी बैटरी 20 हजार रुपये में 10 साल में बदलनी होगी। इसके अलावा Solar Panel इतना उपयुक्त होता है कि इसे आसानी से कहीं भी ले जाकर इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें कुछ खर्च नहीं होता।

जानिए, AC चलेगा या नहीं


वैसे 1 किलो वॉट का सोलर पैनल (1 KW Solar Panel) आपके घर में बहुत ही आसानी से बिजली की आपूर्ति करता है और इतना ही नहीं 1 किलो वॉट के सोलर पैनल (1 Kilo Watt Solar Panel) पर एयर कंडीशनर आसानी से चल सकता है। अगर आप अपने घर में 2 किलोवाट के सोलर पैनल ( 2 Kilo Watt Solar Panel)लगाते हैं तो आपको अपने घरों में दो एयर कंडीशनर और तीन एयर कंडीशनर चलाने के लिए 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने होंगे।

आसानी से ले सकते हैं Home Loan


अगर आप खुद सोलर पैनल लगाना चाहते हैं और आपके पास जमा हुए पैसे नहीं हैं तो ऐसे में आप किसी भी बैंक से आसानी से होम लोन ले सकते हैं, लोन की अनुमति है, इसलिए आपको होम लोन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।
भारत सरकार चाहती है कि लोग अपनी बिजली की आपूर्ति सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरी करें, इसीलिए अब वह लोगों को सोलर पैनल पर आवश्यक सब्सिडी प्रदान कर रही है। सोलर पैनल लगाकर आप आसानी से बिजली की अतिरिक्त लागत से छुटकारा पा सकते हैं और प्रदूषण मुक्त बिजली का उपयोग करके पर्यावरण को भी बचा सकते हैं।

News Hub