RBI के फैसले के बाद बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, इन 5 बड़े बैंकों में FD पर घटा दिया ब्याज
FD Rates : आरबीआई (Reserve bank of india) समय-समय पर बैंको को लेकर ग्राहको के लिए गाइडलाइन जारी करता है। अब हाल ही में आरबीआई के फैसले के बाद ग्राहको को तगड़ा झटका लगा है। इसी बीच अगर आप हाल फिलहाल में एफडी में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि इस समय में 5 बड़े बैंकों की ओर से ग्राहको के लिए FD पर ब्याज दरों (Interest Rates on FD)को घटा दिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

HR Breaking News (RBI FD Rates)। हाल ही में आरबीआई की ओर से ऐसा फैसला लिया गया है, जिससे एफडी के ग्राहको को तगड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, आपको बता दें कि 9 अप्रैल में एक बार फिर रेपो रेट में कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 6 प्रतिशत हो गया है।
रेपो रेट में कटौती के बाद देश के कई बड़े बैंकों की ओर से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) योजनाओं पर ब्याज दरें घटा दी गई हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं किन बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती की गई है।
एसबीआई ने कितनी घटाए एफडी ब्याज दरें
दरअसल, आपको बता दें कि देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से (State Bank of India ) 15 अप्रैल 2025 से अपनी कुछ एफडी योजनाओं पर ब्याज दरों में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है।
एसबीआई (SBI Fd Rates) की ओर से ग्राहको के लिए एक साल से दो साल की जमा पर ब्याज दर अब 6.80 प्रतिशतसे घटा दी गई है, जिसे घटाकर अब 6.70 प्रतिशत कर दिया गया और दो साल से तीन साल की जमा पर 7.00 प्रतिशत से घटकार 6.90 प्रतिशतकर दिया गया है।
हालांकि, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरों की बात करें तो इनके लिए SBI We-Care योजना के तहत पहले जैसे ही 0।50 प्रतिशत ब्याज दरों का फायदा मिलेगा।
बैंक ऑफ इंडिया के एफडी इंटरेस्ट रेट
बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India )की ओर से भी एफडी रेट को रिवाइज्ड किया गया है। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 91 से 179 दिनों की जमा पर ब्याज दर 4.50 प्रतिशत से घट गया है, जो घटकर 4.25 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही 180 दिनों से कम एक साल की एफडी पर ये ब्याज दरें 6.00 प्रतिशत से घटकर 5.75 प्रतिशत हो गई है।
इसके साथ ही एक से दो साल की एफडी (BOI bank fd rates)पर ब्याज दरें घटकर 6.80 प्रतिशत से 6.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 400-दिन की स्पेशल एफडी योजना भी बंद कर दी गई है, जो पहले 7.30 प्रतिशत ब्याज देती थी।
HDFC Bank की ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक के ब्याज दर (hdfc bank interest rates)की बात करें तो इस बैंक की ओर से लंबे समय की एफडी योजनाओं (FD Schemes) पर ब्याज दरों में 35 से 40 बेसिस पॉइंट घटाई गई है। इसके अलावा यस बैंक (yes bank interest rates)की ओर से भी 12 से 24 महीने की एफडी पर 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की गई है। अब इन एफडी में ग्राहकों को पहले के मुकाबले कम रिटर्न मिलेगा।
पंजाब नेशनल बैंक के एफडी रेट
इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक(Punjab National Bank) की ओर से भी ब्याज दरों में बदलाव किया गया है और अब इसकी एफडी योजनाओं (PNB Bank FD rates)पर ब्याज दर 3.50 प्रतिशत से 7.10 प्रतिशत के बीच कर दी गई है। इस बैंक में सबसे ज्यादा ब्याज ग्राहको को 390 दिनों की एफडी दिया जा रहा है।
केनरा बैंक के बैंक एफडी रेट
केनरा बैंक की ओर से भी एफडी की कुछ योजनाओं (Fd Schemes interest rate) में 20 बेसिस पॉइंट की कटौती की है, लेकिन अभी भी इस बैंक की 444 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की ब्याज दर से रिटर्न मिल रहा है।
इसके साथ ही सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन (Senior citizens fd rates) को 0.80 प्रतिशत ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है। एक्सपर्ट ने भी इस बारे में अपनी राय दी है। उनका कहना है कि रेपो रेट में कटौती चलते बैंकों में जल्दी से ब्याज दरें घट रही हैं। ऐसे में निवेशकों को निवेश करने से पहले रणनीति बनानी चाहिए।