bank accounts : एक से ज्यादा बैंक अकाउंट रखने वाले सावधान, हो सकती है ये बड़ी दिक्कत
bank accounts : वित्तीय लेन देन के लिए बैंक में खाता तो सभी के पास होता है। वहीं, कुछ लोग बिजनेस या फिर किसी अन्य काम के लिए बैंक में एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा लेते हैं। यदि आपके पास भी एक से अधिक बैंक अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। आपकी छोटी-सी लापरवाही की वजह से बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। आईये नीचे खबर में जानते हैं -

HR Breaking News - (bank accounts rule)। डिजिटल युग में आज सभी चीज ऑनलाइन हो चुकी हैं। यहां तक कि अगर किसी के पास पैसे भेजने हैं या फिर किसी से पैसे मंगवाने हैं तो बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती। आप घर बैठे यह काम ऑनलाइन ही हो जाता है। इसके लिए आपका बैंक में खाता होना बेहद जरूरी है। जब से सरकार ने पीएम जनधन खाता योजना की शुरूआत की है बैंक में अकाउंट खुलवाना काफी आसान हो गया है। कई बार लोग बिजनेस या किसी अन्य काम के लिए एक से अधिक अकाउंट रखते हैं। यदि आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। आपकी छोटी-सी गलती की वजह से बड़ा नुकसान हो सकता है।
अगर आपके पास सिंगल सेविंग अकाउंट (Savings Account) है तो आपको कई मौद्रिक लाभ मिल सकते हैं दरअसल, आपको एक से अधिक डेबिट कार्ड नहीं रखते होंगे और उन पर लगने वाला शुल्क भी नहीं भरना होगा। वहीं, यदि एक से अधिक बैंक खाते रखते हैं तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
बैंक अकाउंट के नियम -
आरबीआई (RBI) और बैंकों द्वारा बैंक अकाउंट से जुड़े कई नियम (bank accounts rule) बनाए गए हैं। आमतौर पर सभी बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करके रखना होता है। यदि आप अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते हैं तो जुर्माना भरना पड़ सकता है। बता दें कि अलग अलग बैंकों में मिनिमम बैलेंस रखने की लिमिट अलग अलग होती है।
सिबिल स्कोर होगा खराब -
एक से अधिक बैंक अकाउंट रखना और उनमें मिनिमम बैलेंस (Minimum Balance) नहीं रखने की वजह से आर्थिक नुकसान तो होता ही है। इसके साथ ही आपका सिबिल स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है। अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर सिबिल स्कोर डाउन (CIBIL score down) आ सकता है, जिसकी वजह से भविष्य में लोन लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
भरने पड़ेंगे कई सर्विस चार्ज -
जब आप कई बैंक अकाउंट रखते हैं तो विभिन्न सेवा शुल्क का भुगतान करना पड़ता है, जैसे- एसएमएस (SMS) अलर्ट सेवा शुल्क, डेबिट कार्ड एएमसी (Debit Card AMC) आदि। यदि आपके पास सिंगल सेविंग अकाउंट है, तो आपको एक बार भुगतान करना होगा।