Bank Closed: क्या आज देश में बंद रहने वाले है सभी बैंक, घर से निकलने से पहले जरूर चेक करें RBI छुट्टियों की लिस्ट
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आज शनिवार 8 जून 2024 को बैंक बंद रहेंगे या ब्रांच में कामकाज होगा? ज्यादातर ग्राहक शनिवार को अपना बैंक जाकर (Bank Holiday list june 2024) निपटाने वाला काम निपटाते हैं क्योंकि ऑफिस के दिनों में सोमवार से शुक्रवर के बीच ऑफिस के कारण उनके लिए बैंक के काम निपटाना मुश्किल होता है। आपको बता दें कि शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या ब्रांच में (Bank holiday) कामकाज होगा?
IRCTC : रेलवे मंत्री ने किया बड़ा एलान! अब ट्रेन में वेटिंग टिकट का झंझट होगा खत्म
8 जून 2024 को बैंकों में छुट्टी
कल शनिवार 8 जून 2024 को बैंक बंद रहेंगे। ये जून महीने का दूसरा शनिवार है। महीने के दूसरे शनिवार के दिन बैंकों की छुट्टी होती है। आपको बता दें कि बैंक हर (Bank Holiday on 8 June 2024) महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।
Income Tax : सीनियर सिटीजन को मिलेगी लाखों रुपये की टैक्स छूट, जानिये क्लेम करने का तरीका
आरबीआई जून 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट: (RBI June 2024 bank holiday list)
8 जून 2024 (शनिवार) – महीने का दूसरा शनिवार
8 जून को महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
09 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे (second saturday bank holiday)
रविवार, 9 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
15 जून 2024 (शनिवार) - YMA दिन/राजा संक्रांति
Y.M.A के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को मिजोरम और ओडिशा में राजा संक्रांति।
16 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 16 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
17 जून 2024 (सोमवार)- ईद-उल-अज़हा (Eid bank holiday)
17 जून को ईद-उल-अधा के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और ईटानगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2024 (मंगलवार) - ईद-उल-अज़हा
जम्मू-कश्मीर में 18 जून को ईद-उल-अजहा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
22 जून (शनिवार) - महीने का चौथा शनिवार
IRCTC : रेलवे मंत्री ने किया बड़ा एलान! अब ट्रेन में वेटिंग टिकट का झंझट होगा खत्म
22 जून को महीने के चौथे शनिवार को देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
23 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे
रविवार, 23 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।
30 जून 2024 (रविवार) - वीकेंड हॉलिडे (June 204 bank holiday)
रविवार, 30 जून को देश भर के बैंक अपने साप्ताहिक अवकाश पर बंद रहेंगे।