Bank Holiday: क्या गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद रहेंगे बैंक? ये रही हर राज्य की छुट्टियों की लिस्ट
Bank Holidays List : बैंक जाने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि बैंक की छुट्टी है या नही, ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लेना चाहिए क्योंकि आने वाले दिनों में बैंकों की लगातार छुट्टियां होने वाली है, आइए चेक करते है हर राज्य के बैंक की छुट्टियों की लिस्ट।

HR Breaking News (नई दिल्ली)। गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर अगले सप्ताह कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. विभिन्न राज्यों में गणेश चतुर्थी के मौके पर 18, 19 और 20 जुलाई को बैंकों की छुट्टी (bank holiday) रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) हर कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है. आरबीआई हर जोन के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है ताकि बैंकों के ग्राहकों को अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटाने के लिए किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े.
17 सितंबर, 2023: रविवार को देशभर में बैंक बंद रहते हैं.
18 सितंबर, 2023: सोमवार को विनायक चतुर्थी के मौके पर कर्नाटक एवं तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर, 2023: गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु और गोवा में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
20 सितंबर, 2023: बुधवार को गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन होने और Nuakhai के मौके पर ओडिशा एवं गोवा के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
22 सितंबर, 2023: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के दिन केरल में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर, 2023: चौथा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
25 सितंबर, 2023: श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के मौके पर सोमवार को असम में बैंक बंद रहेंगे.
27 सितंबर, 2023: मिलाद-ए-शरीफ के मौके पर जम्मू एवं केरल जोन के बैंक बुधवार को बंद रहेंगे.
28 सितंबर, 2023: ईद-ए-मिला या ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर, 2023: Indrajatra और ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद के शुक्रवार होने की वजह से इस दिन सिक्किम, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
वहीं, एक अक्टूबर को रविवार और फिर दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आपको उसे टालना नहीं चाहिए और जल्द से जल्द पूरा कर लेना चाहिए.