Bank Holidays : फरवरी में इतने दिन बैंकों पर लटका रहेगा ताला, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें आरबीआई की लिस्ट
Bank Holidays in February 2025: वैसे तो बैंकों में राज्यों के अनुसार पूरे साल में कई तरह की छुट्टियां होती हैं। हर रविवार को तो बैंक बंद रहते ही हैं। इसके अलावा कई खास मौके पर भी बैंकों में छुटि्टयां रहती है। अगर आप भी इन दिनों बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि फरवरी (February Bank Holiday)में आपके राज्य में किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।

HR Breaking - (Bank holidays)। जनवरी के माह का आज आखिरी दिन है और कल से फरवरी माह की शुरूआत हो जाएगी। फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही देश का आम बजट पेश होगा। । ऐसे में फरवरी में देश भर के बैंक कुछ खास दिन बंद रहने वाले हैं। जानकारी के अनुसार फरवरी (Bank Holidays in February 2025) के महीने में कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। अगर फरवरी (RBI list of holidays) के महीने में आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम रहता है तो आइए जानते हैं कि फरवरी में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी।
फरवरी में इन दिनों रहेंगे बैंक हॉलिडे-
2 फरवरी 2025 से ही छुटि्टयों का दौर शुरू हो जाएगा। इस दिन रविवार के चलते देशभर में साप्ताहिक छुट्टी हैं और 3 फरवरी (Bank Holidays in February 2025) 2025 को सरस्वती पूजा के चलते अगरतला में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा 8 फरवरी 2025 को महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहने वाले हैं और 9 फरवरी 2025 को रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके साथ ही 11 फरवरी को थाई पोसम के चलते चेन्नई में बैंक (Bank holidays in February) बंद रहने वाले हैं।12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती पर शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं।15 फरवरी 2025 को लुई-गाई-नी के चलते इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे।
आखिर तक जारी रहेगा छुट्टियों का सिलसिला-
इस बार फरवरी माह में 28 दिन है और 16 फरवरी 2025 को रविवार के चलते देशभर में बैंक(bank holiday schedule) बंद रहेंगे। इसके अलावा 19 फरवरी 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के चलते बेलापुर, मुंबई, नागपुर और 20 फरवरी 2025 को राज्य दिवस के मौके पर आइजोल, ईटानगर में बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं 22 फरवरी 2025 को माह का चौथा शनिवार है और 23 फरवरी 2025 को रविवार के चलते देश भर में साप्ताहिक छुट्टी हैं। इसके साथ ही 26 फरवरी 2025 को देशभर में महाशिवरात्रि की धूम मची दिखाई देगी। इस दिन भी ज्यादातर राज्यों में बैंक (RBI Ki February holidays List) बंद रहेंगे और 28 फरवरी 2025 को गंगटोक में बैंक हॉलिडे है।
ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का यूज-
हालांकि इन छुटि्टयों(Bank Holidays in February 2025) का प्रभाव आपके जीवन पर नहीं पड़ेगा, लेकिन फिर भी आपको बैंकों से जुड़ी इन छुटि्टयों के बारे में पता होना चाहिए। अगर आपके राज्य में बैंक बंद है तो आप कैश की जरूरत को पूरी करने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग (Internet banking) सुविधा का सहारा ले सकते हैं। बैंक बंद होने के चलते आप आप बैंक में जाकर करवाने वाला काम जैसे- चेक या ड्राफ्ट जमा करवाना, पासबुक में कुछ सही करवाना, बैंक लॉकर से जुड़ा कोई काम आदि कराने के लिए बैंक के खुले का इंतजार करना होगा।