Bank Locker Rules : बैंक लॉकर से सामान गायब हो गया तो अब इतना मिलेगा मुआवजा, जानिए RBI के नए नियम
Bank Locker Rules : अगर आप भी अपने लिए बैंक लॉकर (Bank Locker) लेने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में कुछ बुनियादी बातें जान लेना आपके लिए जरूरी है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह आप बैंक लॉकर (bank loacker) ले सकते हैं, इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं और इससे जुड़े नियम क्या है.

HR Breaking News, Digital Desk- लोग अपने कीमती समान रखने के लिए बैंक लॉकर (Bank Locker) लेते हैं लेकिन तब क्या हो जब लॉकर में ही आपका सामान सेफ न हो. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए बैंक लॉकर (Bank Locker) लेने की सोच रहे हैं तो पहले इसके बारे में कुछ बुनियादी बातें जान लेना आपके लिए जरूरी है.
इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर किस तरह आप बैंक लॉकर (bank locker) ले सकते हैं, इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं और इससे जुड़े नियम क्या है.
बैंक लॉकर से जुड़े जरूरी नियम-
बैंक में लॉकर लेने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन देनी होती है. आप किसी भी बैंक में लॉकर ले सकते हैं. हालांकि आपको लॉकर जिस भी बैंक के भ्रांच में चाहिए एप्लीकेशन (application) आपको वही देनी होगी. लॉकर की सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दी जाती है. अगर वेटिंग लिस्ट में आपका नाम है, तो लॉकर खाली होने के बाद ही आपको यह मिल सकता है.
लॉकर के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट-
लॉकर की सुविधा पाने के लिए पैन कार्ड (pancard) या आधार कार्ड (aadhar card) के अलावा हाल ही में ली गई तस्वीर के साथ ही आइडेंटिफिकेशन प्रूफ और एड्रेस प्रूफ भी जमा करना होता है. इसके अलावा बैंक खाते में मिनिमम अमाउंट (minimum amount) भी होना चाहिए.
क्या लॉकर में रखा सामान खो जाए तो बैंक जिम्मेदारी लेगा?
बैंक लॉकर नियमों के तहत, चोरी या धोखाधड़ी से हुए नुकसान के लिए बैंकों की जिम्मेदारी लॉकर के सालाना किराए के 100 गुना तक सीमित है. बैंक ग्राहक को लिखित सूचना दिए बिना लॉकर नहीं तोड़ सकते. हालांकि, आग, चोरी, डकैती जैसी स्थितियों से हुए नुकसान को कम करने के लिए बैंक अपनी शाखाओं का बीमा कराते हैं. प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान के लिए बैंक जिम्मेदार नहीं होंगे. (Will the bank take responsibility if the items kept in the locker are lost?)
लॉकर खुलवाने कितने पैसे देने पड़ते हैं?
लॉकर खुलवाने का चार्ज सभी बैंको में अलग-अलग होता है. लॉकर के साइज और लोकेशन के आधार पर इसके सालाना चार्ज भी फिक्स किए जाते हैं. SBI में बैंक लॉकर का चार्ज 2 हजार से 12 हजार तक है. कैनरा बैंक में ये चार्ज 2 हजार से 10 हजार तक है. HDFC में यह चार्ज 3 हजार से 20 हजार तक है. ICICI बैंक में यह चार्ज 1200 रुपये से शुरू होकर 5 हजार तक जाता है. PNB बैंक लॉकर के लिए 1250 से 10 हजार रुपये तक चार्ज करती है.
क्या बैंक लॉकर में सेफ होता है सामान?
सुप्रीम कोर्ट (supreme court) के एक फैसले के बाद बैंक लॉकर काफी हद तक सुरक्षित हो गए हैं. चोरी या धोखाधड़ी होने पर बैंक लॉकर के वार्षिक किराए के 100 गुना तक की जिम्मेदारी उठाएंगे. इसलिए, आपको लॉकर में 100 गुना से अधिक मूल्य का सामान रखने से बचना चाहिए, ताकि नुकसान होने पर पूरी भरपाई हो सके. (bank locker rules)
लॉकर है तो रखें इन बातों का ध्यान-
- लॉकर की फीस का भुगतान समय पर करें.
- लॉकर घर के जितना पास हो उतना ही बेहतर है.
- लॉकर में रखें सामान की लिस्ट अपने पास रखें.
- अपना लॉकर समय-समय पर चेक करते रहें.
- बैंक एग्रीमेंट (bank aggement) की कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.
- लॉकर की चाबी संभाल कर रखें.
- बैंक लॉकर (bank locker) में आप कैश नहीं रख सकते हैं.
- लॉकर में रखी चीजों का इश्योरेंस नहीं होता है.