Business Idea : नौकरी का झंझट खत्म, कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई
HR Breaking News - (Business News)। अगर मार्केट में कोई नया बिजनेस शुरू करना है तो सबसे पहले मार्केट में उस चीज की डिमांड पर गौर करना चाहिए। आज के इस डिजिटल समय में ऑनलाइन शॉपिंग का बड़ा बाजार देखने को मिल रहा है। ऐसे में इससे जुड़ा बिजनेस आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग के दौड़ रहे चलन से गत्ते से बने बॉक्स यानी कार्टन के इस्तेमाल में खूब इजाफा हुआ है तो आप कार्टून का बिजनेस (Cardboard Box) शुरू कर सकते हैं।
क्यों है इस बिजनेस की इतनी डिमांड-
जैसे-जैसे भारत में ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) का विस्तार हो रहा है, वैसे-वैसे कार्टन का बिजनेस भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है। कई बड़ी कंपनियां भी इस बिजनेस से जुड़े लोगों को कार्टन (Cardboard Box Bussiness) तैयार करने का बड़ा ऑर्डर देती हैं और इसके लिए पैसे भी खूब देती हैं। ऐसे में युवाओं के लिए ये बिजनेस फायदेमंद हो सकता है। इस बिजनेस की मार्केट में समय के साथ-साथ बढ़ती जाएगी।
बिजनेस के शॉर्ट टर्म कोर्स -
अगर आप यह बिजनेस (how to start cartoon business) शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले मार्केट रिसर्च इस बिजनेस से जुड़ी हर बारीकी के बारे में जान लें। आपके बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए बिजनेस से जुड़ेग प्रोडक्शन से लेकर मार्केटिंग तक के बारे में पूरी नॉलेज होना बेहद जरूरी है। आपको बता दें कि इस बिजनेस के लिए ऐसे इंस्टीट्यूट भी हैं, जो इस बिजनेस से रिलेटिड शॉर्ट टर्म कोर्स (Cardboard Box bussines course) कराते हैं, ये शॉर्ट कोर्स 3-6-12 महीने तक के होते हैं और इन कोर्स से बिजनेस की हर बारिकी को समझा जा सकता है।
सबसे पहले करना होगा यह काम-
हालांकि इस बिजनेस (investment in cartoon business ) की शुरुआत के लिए आपको अच्छे-खासे स्पेस की जरूरत पड़ेगी। अगर आप कार्टन का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको करीब 5,500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होगी। इस जगह पर आपको सबसे पहले फैक्ट्री (Cardboard Box Factory )लगानी होगी। फैक्ट्री शुरू करने से पहले आप MSME रजिस्ट्रेशन (MSME Registration) करा सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको सरकार की मदद भी आसानी से मिल सकती है। इसके साथ ही आपको इस बिजनेस के लिए फैक्ट्री लाइसेंस, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और GST रजिस्ट्रेशन की जरूरत पड़ सकती है।
फैक्ट्री शुरू करने की लागत-
अगर आप गत्तें की फैक्ट्री अपनी जमीन पर फैक्ट्री शुरू करते हैं तो इसके लिए आपके पास कार्टन तैयार करने के रॉ-मैटेरियल (Cardboard Box raw material)तो होना ही चाहिए और इसके साथ ही आपको इसे तैयार करने वाली मशीनों पर भी लागत लगानी होगी। वैसे तो इस काम से जुड़ी सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें (Semi-automatic machines)खरीदने के लिए तबरीबन 20 लाख रुपये तक का खर्च आ सकता है।
कितना लगेगा रॉ मैटिरियल -
वहीं, अगर आप इस बिजनेस के लिए फुली-ऑटोमैटिक मशीनें (Fully-automatic machine) खरीदते हैं तो इसके लिए आपको थोड़े ओर पैसे खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, बात करें रॉ मैटिरियल की तो गत्ते का कार्टन (Cardboard Carton)बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा क्रॉफ्ट पेपर की जरूरत पड़ेगी। जितनी अच्छी क्वालिटी का क्राफ्ट पेपर यूज होगा, आपके बॉक्स की क्वालिटी (Cardboard Quality) भी उतनी ही बेहतर होगी। इनसबके अलावाआपको पीले स्ट्रॉबोर्ड, गोंद और सिलाई तार की जरूरत पड़ेगी।
सब मिलाकर इतनी आएगी लागत-
अगर बात करें लागत (Cardboard bussines ki lagt) की तो कार्टन बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा खर्च अलग-अलग मशीनों का होता है। इसके लिए आपको कई मशीनें खरीदनी पड़ती है। जैसे कि सिंगल फेस पेपर कॉरगेशन मशीन, रील स्टैंड लाइट मॉडल के साथ बोर्ड कटर, शीट चिपकाने वाली मशीन, शीट प्रेसिंग मशीन, एसेंट्रिक स्लॉट मशीन जैसी आदि कई मशीनें। आप इन मशीनों को ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं।
होगी छप्परफाड़ कमाई-
अगर आप एक बार इस बिजनेस (benefits of Cardboard bussines ) को शुरू कर देते हैं तो इसमे आपकी अच्छी खासी कमाई हो सकती है, क्योंकि इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन काफी अच्छा है। दूसरी ओर, डिमांड को देखते हुए इसके बढ़ने की गारंटी भी है। गौर करें कि अगर आप अच्छे क्लाइंट्स के साथ एग्रीमेंट कर लेते हैं तो आप इस बिजनेस से हर महीने आसानी 2 लाख रुपये (Cardboard bussines se kamai ) तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं
