Business Idea : घर की छत से शुरू करे ये बिजनेस, थोड़े दिन में कमा लेंगे मोटा पैसा
HR Breaking News - (Business Ideas) अगर आप कम इन्वेस्टमेंट वाले किसी बिजनेस की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। इस खबर में हम आपको ऐसे धांसू बिजनेस आइडिया देने वाले हैं जिन्हें आप घर की खाली छत से ही शुरू कर सकते हैं। सबसे खास बात है की इनमें भारी-भरकम निवेशन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
इन बिजनेस को आप गांव या शहर (Small business ideas for terrace) कहीं भी शुरू कर सकते हैं। इनमें आपको महीने की कमाई होने लगती है। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं इन बिजनेस के बारे में।
टेरेस फार्मिंग का बिजनेस भी है बढ़िया
अगर आप चाहे तो टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। टैरेस फार्मिंग का मतलब है छत पर खेती करना। आप इस बिजनेस के द्वारा घर की बड़ी छत पर खेती करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस ये बिजनेस करने के लिए आपको आपको छत पर पर पॉलीबैग में सब्जियों के पौधे लगाने होंगे।
आपको बता दें कि टेरेस गार्डनिंग (Terrace Gardening ka bussiness) का कॉन्सेप्ट सबसे ज्यादा जगह पर निर्भर करता है। आप इसकी सिंचाई ड्रिप से कर सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस के लिए आपको ध्यान रखना होगा कि आपकर छत पर अच्छी खासी धूप आती हो।
सोलर पैनल लगवाकर कर सकते है कमाई
गार्डनिंग के अलावा आप अपनी छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant lgwakar kre bussiness) लगाकर भी बिजनेस की शुरूआत कर सकते हैं। इससे आपका बिजली का बिल भी बचेगा और मोटी कमाई भी हो सकती है। सरकार भी इस बिजनेस के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है साथ ही इस बिजनेस को बढ़ावा दे रही है। हालांकि इस बिजनेस के लिए आपको शुरुआती निवेश करना होगा।
छत पर टावर लगवाकर भी कर सकते है कमाई
इसके साथ ही अगर आप चाहे तो बिल्डिंग की छतों (Bumper income from mobile towers) से भी कमाई कर सकते हैं। इन खाली पड़ी छतों को आप मोबाइल कंपनियों को किराए पर दे सकते हैं।
जैसे ही इन छतों पर मोबाइल टावर लग जाएंगे उसके बाद आपको कंपनी की ओर से हर महीने कुछ रकम दी जाती है लेकिन इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेनी होगी।
अगर आप यह बिजनेस (mobile towers ka bussiness) करना चाहते हैं और अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।
बैनर और होर्डिंग के जरिए भी हो सकती है कमाई
अगर आप भी घर बैठें कमाई करने का जरिया ढूंढ रहे है और आपका घर मेन रोड से लगकर बना हुआ है या फिर प्राइम लोकेशन में है, जो दूर से आसानी से दिखता है तो आप अपनी छत पर बैनर या होर्डिंग लगवा (Hoardings and Banners ka bussiness) कर अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं।
अगर आप यह बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए इस तरह की एजेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो हर तरह के क्लीयरेंस लेकर आपकी छत पर होर्डिंग लगाएगी।
आपको बता दें कि होर्डिंग का किराया प्रॉपर्टी की लोकेशन (property location) के आधार पर तय होता है।इन बिजनेस (Hoardings and Banners ka Bussiness kaise suru kre) के लिए आपको निवेश की भी जरूरत नहीं हैं, बिना निवेश ही खाली पड़ी छतों पर मोटी कमाई होगी।
