Business Idea : नौकरी के साथ शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 30 से 35 हजार रुपये की कमाई

HR Breaking News - (Business Idea)। हर कोई नौकरी के साथ-साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज कल बहुत से ऐसे बिजनेस हैं। जिनमें आप नौकरी के साथ-साथ हाथ आजमा सकते हैं। आप इन बिजनेस (unique bussiness ideas) की शुरूआत बेहद कम इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हैं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं।
शुरू कर सकते हैं अचार बनाने का बिजनेस-
आप घर बैठे अचार बनाने का बिजनेस (Pickle making business) भी शुरू कर सकते हैं। आप इसे नौकरी के साथ-साथ शुरू कर सकते हैं। नौकरी के साथ इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। आप इस बिजनेस की शुरूआत से एक ही महीने में कम से कम (investment in Pickle making business) 30,000-35000 रुपये मासिक और लाखों रुपये सालाना की कमाई आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस-
इसके अलावा अगर आप चाहे तो अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti making business)शुरू कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनों का यूज होता है। इन मशीनों में मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीनें शामिल हैं। लागत (investment in Agarbatti making business) की बात करें तो भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 175000 रुपये तक है। इन मशीनो (Agarbatti making machine cost) के यूज से 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बनाई जा सकती हैं। आप नौकरी के साथ-साथ इस बिजनेस को शुरू कर 15,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें अगरबत्ती का बिजनेस-
इस बिजनेस के लिए लागत के मुकाबले काफी ज्यादा प्रोफिट है। अगर आपप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Agarbatti making business)शुरू करना चाहते हैं तो अग्रबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मेटेरियल की जरूरत होगी। अरन कच्चे माल की सप्लाई (supply of raw materials)के लिए मार्केट के अच्छे सप्लायरों से बातचीज कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें टिफिन सर्विस बिजनेस-
इनके अलावा आप चाहे तो टिफिन सर्विस बिजनेस (Tiffin Service Business)को भी शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की घर की महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं। आपको नौकरी के साथ इस बिजनेस को शुरुआती तौर पर 8000 से 10,000 रुपये निवेश करना होगा। जैसे ही आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये (profit in Tiffin Service Business)तक कमा सकते हैं। कई ऐसी महिलाएं है जो घर बैठे इस बिजनेस को शुरू कर मोटी कमाई कर रही हैं। आप इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कर सकते हैं।
सरकार कैसे कर रही इन बिजने के लिए मदद-
अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम (bussiness scheme) हैं, जिनके जरिए घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इन बिनजेस (Business loan) को शुरू करने के लिए आपके पास 900 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है, क्योंकि अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करने के लिए अच्छी खासी जगह की जरूर पड़ती है। अचार लंबे समय तक खराब न हो इसके लिए इसे बेहद सफाई से बनाया जाता है।