home page

Business Idea : कम निवेश में शुरू करें ये धाकड़ बिजनेस, सारा साल होगी जोरदार कमाई

Business Opportunities : किसी भी बिजनेस की शुरूआत के लिए सबसे पहले यह तय करना चाहिए कि किस बिजनेस की डिमांड पूरे साल रहती है। बिजनेस में निवेश कमाई के हिसाब से करना चाहिए। ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस (Small Finance business) करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी डिमांड भी सारा साल रहती है।

 | 
Business Idea : कम निवेश में शुरू करें ये धाकड़ बिजनेस, सारा साल होगी जोरदार कमाई 

HR Breaking News - (Bussiness News)। आज के समय में मार्केट में ऐसे कई बिजनेस है जिन्हे आप कम लागत में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी कम निवेश के साथ किसी मोटी कमाई वाले बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो मोमबत्ती बनाने का बिजनेस बेस्ट हो सकता है। इस बिजनेस(Best Bussiness idea) को आप साइड बिजनेस के तौर पर भी कर सकते हैं। इस बिजनेस(candle business idea) को शुरूआत करने की लागत कम और मुनाफा ज्यादा है। आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं।

इस तरीके से कर सकते हैं मोमबत्ती का बिजनेस-


हालांकि इस बिजनेस (Candle business ) की शुरूआत आप छोटी सी जगह से कर सकते हैं, लेकिन मोम पिघलाने के लिए आपको अच्छे खासे जगह की जरूरत होगी। इतना ही नहीं तैयार मोमबत्ती को भी स्टोर करने के लिए ज्यादा स्पेस चाहिए होगा। अगर आप भी इस बिजनेस को शुरू (candle business kaise suru kre) करना चाहते हैं तो आपके लिए कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

सबसे पहले तो मोमबत्ती बनाने के लिए मोम को गर्म किया जाता है। उसके बाद इसे 290 डिग्री से 380 डिग्री तक पिघलाया जाता है। फिर मोम को सांचे में डालना होगा और इसके बाद जैसे ही यह ठंडा होता है तो इसमें ड्रिल मशीन या मोटे से सूई के माध्यम से धागे को लगाना होगा। ये सब करने के बाद उस पर गर्म मोम को डाल बराबर कर दिया जाता है, फिर इसके बाद में पैकिंग की जाती है। 

क्रिएटीविटी और कलर कॉम्बिनेशन की समझ -


आप रंग-बिरंगी मोमबत्ती बनाकर इसे बेचकर मोटी कमाई (candle business se kamai) कर सकते हैं। बस इसके लिए क्रिएटिविटी का होना बेहद जरूरी है। आप जानते हैं कि मोमबत्ती उत्पादन एक क्रिएटिव कारोबार है। एक अच्छा आर्टिस्ट अच्छा मोमबत्ती उत्पादक बन सकता है और इन रंग-बिरंगी मोमबत्ती (Candle business ki demand) की ओर लोगों को रूझान भी बढ़ता है। 

सिर्फ मोमबत्ती ही नहीं इसके लिए उत्पादन में डिजाइन अलग होने के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन की समझ भी होनी चाहिए। अच्छे स्तर पर इस बिजनेस (less investment business idea )को करने के लिए इसकी मैन्युफैक्चरिंग को समझने की भी जरूरत है और इसके लिए ट्रेनिंग भी जरूरी है।

लागत के मुकाबले होगा तगड़ा मुनाफा-

इस बिजनेस में लागत भी बेहद कम है। इस बिजनेस की शुरूआत आप बेहद कम निवेश(candle business Investment) में कर सकते हैं। बता दें कि इस बिजनेस को 10,000 से लेकर 50,000 तक लगाकर शुरू कर सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिजनेस ग्रोथ करता है, वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं। तो एक सर्वे के अनुसार, भारत में पिछले कुछ सालों में मोमबत्ती का कारोबार 8 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। इस बिजनेस में लागत के मुकाबले मुनाफा ज्यादा है। जैसे कि अगर आप एक मोमबत्ती के पैकेट को 100 रुपये में बेचते हैं और उसमें 20 मोमबत्ती (candle business profitable) रखते हैं तो आप एक सीजन में ही मोटी कमाई करने लगेंगे।