home page

Business Idea : धुंआधार कमाई वाले इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार दे रही लोन, फौरन होने लगेगा प्रॉफिट

Business Opporrtunities : किसी भी बिजनेस की शुरूआत  के लिए सबसे पहले पूंजी का होना जरूरी है। कई ऐसे लोग है जो बिजनेस तो  शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास बिजनेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है। अगर  आप भी कोई स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पूंजी नहीं है तो आज हम आपको ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए आप सरकार से लोन (Bussiness ke liye loan) ले सकते हैं और इन बिजनेस को शुरू कर धुआंधार कमाई कर सकते हैं।
 | 
Business Idea : धुंआधार कमाई वाले इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार दे रही लोन, फौरन होने लगेगा प्रॉफिट

HR Breaking News - (Business Idea)।  हर व्यक्ति अपनी आय को बढ़ाना चाहता है। अगर आपकी भी नौकरी से कुछ बचत नहीं हो रही है और आप अपनी नौकरी से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आज हम आपको इस खबर के माध्यम से कुछ बिजनेस आइडिया (unique bussiness ideas) के बारे में बताने वाले हैं, जो आप बेहद मामूली निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। इन बिजनेस को आप कहीं भी शुरू कर धुआंधार कमाई कर सकते हैं। इन बिजनेस की शुरूआत के साथ ही आपको मुनाफा होने लगेगा।

ऑयल मिल के बिजनेस से करें मोटी कमाई-

आप चाहे तो कम लागत में ऑयल मिल का बिजनेस (oil mill business) शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको तेल निकालने वाली मशीन ऑयल एक्सपेलर (Oil Mill Expeller) को परचेज करना होगा, जिसका तकरीबन खर्चा 2 लाख रुपये आएगा।

इसके साथ ही बिजनेस शुरू करने के लिए ऑयल मिल स्थापना के लिए FSSAI से लाइसेंस (License from FSSAI) लेना अनिवार्य है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। बिजनेस शुरू करने के लिए  ये प्रोसेस अपनाना बेहद  जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर इसे गैर कानूनी माना जा सकता है। 

बिजनेस शुरू करने के लिए यहां से लें लोन-


अगर आप ऑयल मिल का पूरा सेट-अप (Set-up of Oil Mill) तैयार करते हैं तो इसमे तकरीबन 3-4 लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। आप चाहे तो तेल को बाजार में पहुंचाने के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग का यूज कर सकते हैं और इसके साथ ही टीन या बोतलों में पैक करके इसे सेल कर सकते हैं।

हालांकि एक बार इस बिजनेस में निवेश कर आप कई सालों तक बंपर कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस की शुरूआत से कुछ ही महीनों में आपकी लागत भी निकल आएगी। इस बिजनेस में लॉस होने की संभावना बेहद कम है। आप चाहे तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Prime Minister's Mudra Scheme) के तहत लोन भी हासिल कर सकते हैं

शुरू कर सकते हैं आटा चक्की का बिजनेस-


इसके  साथ ही आप चाहे तो घर बैठे फ्लोर मिल यानी आटा चक्की (Atta Chakki or flour mill) के बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं। एक बार इस बिजनेस को शुरू कर आप रोजाना मोटी कमाई (profit of flour mill bussiness) कर सकते हैं। इस बिजनेस  की शुरुआत के लिए आप सरकार से लोन भी ले सकते हैं।

लागत की बात करें तो आटा चक्की के बिजनेस में स्टार्टिंग (how to start flour mill bussiness) में ही मुनाफा कमाने लगेंगे। आपको बता दें कि एक मशीन से लेकर अन्य जरूरी सामान के लिए करीब 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक लागत आ सकती है। इससके साथ ही आप ज्वार, बाजरा, गेहूं अनाज खरीदकर इसका आटा पीसकर भी कमाई कर सकते हैं।

किराना की दुकान से होगी धुआधांर कमाई-


अगर आप गांव में किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो किराना की दुकान (Grocery Store  bussiness) भी खोल सकते हैं। आप 1 लाख रुपये लगाकर किराने की दुकान शुरू कर सकते हैं। कमाई के हिसाब से दुकान को और ज्यादा विस्तार करते रहे। कोशिश रखें कि आपके किराने की दुकान (investment in Grocery Store) भीड़भाड़ वाली जगह में हो।

इसके साथ ही किराना की दुकान खोलने के लिए कानूनी रूप से सारी कार्यवाई को पूरा करें और जरुरी दस्तावेज GST नंबर और लाइसेंस बनवा लें।अपनी स्थानीय जरूरत के हिसाब  से  सामान रखें। ग्राहको के साथ सही से बात करें और साफ सफाई का खासतौर से ध्यान दें।