Business Idea : थोड़े से पैसों में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस, खर्चा काटकर कमा लेंगे 40000

HR Breaking News - (Business News)। युवाओ में नौकरी को लेकर क्रेज बढ़ रहा है, लेकिन कई लोग बिजनेस इसलिए शुरू नहीं कर पाते हैं, क्योंकि खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए अच्छे खासे फंड की जरूरत होती है, लेकिन आज हम आपको इस खबर में एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप थोड़े ही पैसों में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस (Unique Bussiness Ideas) में हाथ आजमा कर आप बहुत कम पैसे लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
जानिए कौन सा है ये बिजनेस
हम बात कर रहे हैं पापड़ के बिजनेस (profit in Papad Business) की। इस बिजनेस को आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। अगर आप ये बिजनेस शुरू करना तो चाहते हैं, लेकिन आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप सरकार की मदद ले सकते हैं। आप बिजनेस के लिए मुद्रा स्कीम (Mudra scheme) के तहत 4 लाख रुपये का लोन सस्ते रेट पर ले सकते हैं।
जानकारी के अनुसार 6 लाख रुपये के टोटल निवेश से करीब 30,000 किलो की प्रोडक्शन कैपेसिटी तैयार हो सकती है। इस कैपिसिटी के लिए 250 वर्गमीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी। नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन (National Small Industries Corporation) ने इसके लिए एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। इसमें 30-40 प्रतिशत तक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
कितनी आएगी लागत
अगर लागत की बात करें तो पापड़ के बिजनेस में खर्च (Expenses in papad business) में फिक्स्ड कैपिटल और वर्किंग कैपिटल दोनों शामिल हैं। जानकारी के अनुसार फिक्स्ड कैपिटल में 2 मशीन, पैकेजिंग मशीन इक्विपमेंट जैसे खर्च आ सकता हैं और वर्किंग कैपिटल में स्टाफ के खर्चे की बात करें तो कैपिटल में स्टाफ में तीन महीने की सैलरी, तीन महीने में लगने वाला रॉ मैटेरियल और यूटिलिटी प्रोडक्ट का खर्च शामिल है। इसके साथ ही उसमे लगने वाला किराया, बिजली, पानी, टेलीफोन का बिल जैसे खर्च (How to start papad business) आदि भी जुड़ेंगे।
कैसे शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस
अगर आप पापड़ का यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि 3 अनस्किल्ड लेबर, 2 स्किल्ड लेबर और एक सुपरवाइजर की जरूरत होगी। अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको बैंक से 4 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। आपको इस बिजनेस के लिए 2 लाख रुपये निवेश करना है।
कैसे और कितनी होगी इस बिजनेस में कमाई
सरकार भी इस बिजनेस के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पापड़ का बिजनेस (Papad Business) शुरू करने के लिए आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत बैंक से लोन ले सकते हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Prime Minister's Mudra Loan Scheme) के तहत लोन लेकर आप लोन की राशि 5 साल तक लौटा सकते हैं। कमाई की बात करें तो पापड़ जैसे ही तैयार हो जाए तो आपको इसे थोक मार्केट में बेचना होगा।
इसके साथ ही रिटेल दुकानों, किराना स्टोर, सुपर मार्केट से संपर्क बनाकर भी इसकी सेल बढ़ा सकते हैं। कुल लागत की बात करें तो कुल 6 लाख रुपये (investment in Papad Business) लगाने पर आप आराम से 1 लाख रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको प्रॉफिट 35000-40000 तक हो सकता है।