home page

Business Idea : अमूल के साथ यें बिजनेस कर कमा सकते हैं मोटा पैसा, जान ले प्रोसेस

Business idea : हर रोज बढ़ रही इस महंगाई में हर कोई नौकरी से परेशान है क्योंकि नौकरी के पैसों में आजकल घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप अमूल के साथ इस बिजनेस को करके थोड़े समय में ही मोटा पैसा कमा सकते हैं। चलिए खबर में जानते हैं इस बिजनेस आइडिया के बारे में विस्तार से
 | 
Business Idea : अमूल के साथ यें बिजनेस कर कमा सकते हैं मोटा पैसा, जान ले प्रोसेस 

HR Breaking News : (Business With Amul) अगर आप भी नौकरी करने के बजाय खुद का कोई बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की है खबर आपके लिए 'सोने पर सुहागा' के समान होगी क्योंकि आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया, जिसे आप अमूल के साथ मिल शुरू कर सकते हैं।


रोजमर्रा की चीजों में दूध एक अहम उत्पाद है। क्योंकि, लोगों की हर सुबह दूध और चाय के साथ होती है। देश में दूध की बिक्री के मामले में Amul एक बड़ा नाम है। अमूल मिल्क प्रोडक्ट (Amul Milk Products) सेल करने के लिए फ्रेंजाइजी देता है। सीधे शब्दों में कहें तो अमूल अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आम लोगों को स्टोर खोलने की अनुमति देता है। अमूल के साथ बिजनेस (Business Idea Amul Franchise) करने का एक फायदा ये है कि कंपनी आपसे मुनाफे में हिस्सेदारी नहीं मांगती है। 


दूसरा अमूल आपको कमीशन पर सामान उपलब्ध कराता है। ऐसे में आप जितना सामान बेचेंगे उतना कमीशन कमाएंगे। दूध और उससे संबंधित उत्पाद की डिमांड (Business With Amul) के चलते बिक्री हमेशा अच्छी होती है। ऐसे में हर महीने कमीशन के तौर पर अच्छी कमाई की जा सकती है।

इस तरह लें Amul की फ्रेंचाइजी


अमूल के साथ बिजनेस (Amul franchise) करने के लिए 2 तरह की फ्रेंचाइजी मिलती है। इनमें अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क एक फ्रेंजाइजी के तहत आते हैं जबकि दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर आता है। 


इन दोनों की लागत अलग-अलग होती है, साथ ही इनकी लिए दुकान (investment tips) का साइज का नियम भी अलग-अलग होता है। अगर आप अमूल आउटलेट लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फीट स्पेस होना चाहिए। वहीं, आइसक्रीम पार्लर के लिए न्यूनतम जगह 300 वर्ग फीट होनी चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप अमूल की ऑफिशियल वेबसाइट (Amul official website) (https://amul.com/m/amul-franchise-business-opportunity#1) से ले सकते हैं।

इस बिजनेस को शुरू करने में इतना करना होगा खर्च


अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 2 लाख खर्च करने होंगे। इनमें 25,000 ब्रांड सिक्योरिटी, रेनोवेशन के लिए 100000 और उपकरण के लिए 70,000 रुपये की राशि शामिल है। इन तीनों आउटलेट के लिए शॉप की साइज 100-150 स्क्वेयर फीट होनी चाहिए।


अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर पर लागत


अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर खोलने का खर्च 6 लाख रुपये बैठता है। इसमें 50,000 सिक्योरिटी डिपॉजिट, 4 लाख रेनोवेशन का खर्च और डेढ़ लाख रुपये का मशीनरी के लिए देने होंगे।

इतनी कर सकते है कमाई


वैसे तो अमूल आउटलेट कहीं भी हो, लोग प्रोडक्ट्स (latest business idea)खरीदने के लिए यहां चले आते हैं। अगर आप अमूल आउटलेट बाजार में प्राइम लोकेशन पर खोलते हैं तो हर महीने की 2 से 3 लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। ऐसे में कंपनी से मिले वाले कमीशन से अच्छी कमाई हो जाती है। 


आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स (milk products business) को कंपनी 2.5 से 10 फीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है। हालांकि, कमीशन से जुड़े नियम व शर्तों के लिए आपको अमूल से संपर्क करना होगा।