home page

Business Idea : इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिये कैसे करें शुरू और कितना आएगा खर्च

Business Tips :बढ़ती महंगाई के इस दौर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों सातवें आसमान पर जा पहुंची हैं वहीं, सीएनजी की कीमतों  में भी बढ़ौतरी  देखने को मिल रही है। इसी बीच बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों की धूम मची हुई है। अब लोग टू-व्हिलर ही नहीं कार भी बैटरी वाली खरीद रहे हैं। जाहिर सी बात है इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने के लिए चार्ज करना पड़ता है। पेट्रोल पंप की तरह शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की कमी है जिसे आप खोलकर मोटी कमाई कर सकते हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं - 

 | 
Business Idea : इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन से कर सकते हैं मोटी कमाई, जानिये कैसे करें शुरू और कितना आएगा खर्च

HR Breaking News (ब्यूरो)। पिछले कुछ सालों का आंकड़ा देखें तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel Prices) डबल होती नजर आ रही हैं फ्यूल में तेजी का सिलसिल लगातार जारी है। इसके साथ ही CNG के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अब लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की लगातार तेजी से डिमांड बढ़ रही है। 


पहले लोग सिर्फ टू-व्हिलर की खरीद रहे थे। लेकिन अब लोगों ने बैटरी वाली गाड़ी भी खरीद रहे हैं शहरों से लेकर गांव तक आपको इलेक्ट्रिक वाहन नजर आ जाएंगे। बता दें कि आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल की बजाए इलेक्ट्रिक गाड़ियां अधिक इस्तेमाल की जाएंगी। ऐसे में इसी मौके का फायदा उठाकर आप अपना बिजनेस (Business Idea) शुरू कर सकते हैं और तगड़ी कमाई कर सकते हैं। दरअसल, आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन  (Electric Vehicle Charging Station) खोलकर अच्छा खास मुनाफा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा। 

ये भी पढ़ें - Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम

 

चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए कितनी जगह चाहिए?

 

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (Electric Vehicle Charging Station) को ओपन करने के लिए आपके पास जगह होने चाहिए। हां, सबसे जरूरी बात यह जगह सड़क किनारे होने चाहिए। इससे आपको अधिक लाभ होगा। चार्जिंग स्टेशन के लिए कम से कम 50 से 100 वर्ग गज का एक खाली प्लॉट चाहिए होगा। यह जगह आप खरीद सकते हैं अगर आप ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहते हैं तो जगह को 10 या 20 साल के लिए लीज पर भी ले सकते हैं। 

 

समझें कैसे शुरू करें?

इलेक्ट्रिक Vehicle Charging Station लगाने के लिए आपको कुछ नहीं करना होता है। आपके बिजनेस को सेटअप (Business Idea) करने के लिए कंपनी आपकी मदद करेगी। इसके लिए आपको कंपनी के साथ पार्टनरशिप करनी होगी। आप कंपनी को अपनी जगह दिखाएंगे और फिर कंपनी चार्जिंग स्टेशन का पूरा सेटअप 10 से 15 दिन में कर देती है। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि चार्जिंग स्टेशन पर वाहनों को पार्क करने की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि स्टेशन पर ट्रैफिक जाम  न लगे। इसी के साथ चार्जिंग स्टेशन पर मूल सुविधाएं जैसे साफ पीने का पानी, शौचालय, रेस्ट रूम, फायर एक्सटिंगविशर और हवा की सुविधा भी होनी चाहिए। 

चार्जिंग स्टेशन खोलने में कितना खर्चा आएगा? 


इस बात में कोई दौराय नहीं है कि अगर आप मोटी कमाई वाला बिजनेस (Business tips) शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको अच्छा खास निवेश करना होता है। लेकिन EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए आपको सिर्फ 10 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी।  हालांकि इससे कम खर्च में भी आप इस बिजनेस को र्स्टाट कर सकते हैं। अगर आप कम कैपेसिटी का चार्जिंग स्टेशन लगाते हैं तो 8 लाख रुपये तक लागत आती है इसमें चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) लगाने के सभी खर्चें शामिल हैं। 

चार्जिंग स्टेशन से कितना मुनाफा होगा?

ये भी पढ़ें - केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब

यदि आपने 3000 किलोवॉट का चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) लगाया है तो प्रति किलोवॉट पर 2.5 रुपये का मुनाफा होता है। इस हिसाब से आपकी एक दिन की कमाई 7500 रुपये तक आसानी से हो जाती है। यानी कि महीने भर में आप 2.25 लाख रुपये कमा सकते हैं। वहीं सभी खर्च निकालने के बाद आसानी से आप इस बिजनेस से 1.5 लाख से 1.75 लाख रुपये तक महीना कमाई कर सकते हैं। हालांकि चार्जिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाने पर ये कमाई 10 लाख रुपये महीना भी हो सकती है।