home page

Credit Card से टैक्स भरने पर रिफंड के साथ मिलेगा कैशबैक का फायदा, जानिए कैसे करें पेमेंट

Credit Card Tax Payment :अगर आप टैक्स भरने वाले है तो जरा रूकिए और आपके फायदे की इस खबर को बेहद ध्यान से पढ़े। इनकम टैक्स पोर्टल टैक्सपेयर्स को कई तरह के लाभ प्रदान करता है। इन्ही में से एक है क्रेडिट कार्ड (credit card tax payment rules) से कर अदा करना। ऐसा करने पर आपको रिफंड के साथ ही कैशबैक भी मिलने वाला है। तो आइए जान लें कि Credit Card के जरिए कैसे करना है टैक्स पेमेंट...

 | 
Credit Card से टैक्स भरने पर रिफंड के साथ मिलेगा कैशबैक का फायदा, जानिए कैसे करें पेमेंट

HR Breaking News, Digital Desk- टैक्सपेयर्स को टैक्स भरना तो लाजमी है। लेकिन ये टैक्स आप किस तरीके से भर रहे है ये भी बहुत मायने रखता है। इस बार वित्ती वर्ष 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई है। अपने ITR फॉर्म को समय पर दाखिल करने के कई लाभ हैं, भले ही आप कोई टैक्सपेयर न हो। 07 जून, 2021 को लॉन्च किया गया इनकम टैक्स पोर्टल टैक्सपेयर्स को कई तरह के लाभ प्रदान (Income tax portal provides many benefits to taxpayers.) करता है, जिससे उनकी टैक्स देनदारियां आसान हो जाती हैं। आज हम जानने वाले हैं कि अगर आप आईटीआर फाइल करने के बाद अपने टैक्स का पेमेंट क्रेडिट कार्ड (Tax payment through credit card) की मदद से करते हैं तो आप उससे कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

जान लें टैक्स भरने के लिए क्यों करें क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल?


सबसे पहली बात तो ये कि इनकम टैक्स पोर्टल (Income Tax Portal) पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके टैक्स का पेमेंट करने का विकल्प काफी सुविधा प्रदान करता है। यह बैंक ट्रांसफर या नकद लेनदेन की आवश्यकता के बिना तत्काल टैक्स पेमेंट की अनुमति देता है। इसके अतिरिक्त, यह आपको उन स्थितियों में भी अपने टैक्स दायित्वों को पूरा करने में सक्षम बनाकर लेट फीस और ब्याज से बचाता है, जब आपके पास लिमिटेड कैश होता है।

और अधिक जानकारी के लिए बता दें कि क्रेडिट कार्ड से अपने टैक्स का पेमेंट (Pay your tax through credit card) करने से आपके पेमेंट का तुरंत कंफर्मेंशन मिल जाता है। चेक या बैंक ट्रांसफर जैसे पुराने तरीकों को एसेसमेंट होने में समय लग सकता है, जिससे यह अनिश्चितता बनी रहती है कि आपका पेमेंट कंफर्म हुआ है या नहीं। इसके विपरीत, क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर तुरंत कंफर्मेंशन मिलती है, जिससे कोई भी चिंता दूर हो जाती है।


चुनिंदा कार्ड पर ही मिलता है रिवॉर्ड


अगर आप कार्ड के जरिए टैक्स भरने (paying tax through card) वाले है तो सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि भारत में केवल कुछ ही क्रेडिट कार्ड इनकम टैक्स पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करते हैं। वर्तमान में केवल कुछ चुनिंदा कार्ड, जैसे कि एचडीएफसी बिज़ब्लैक और एचडीएफसी बिज़पावर क्रेडिट कार्ड, टैक्स पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट (Reward points for tax payment) प्रदान करते हैं। 


ये कार्ड क्रमशः आयकर और जीएसटी पेमेंट पर क्रमशः 16% और 8% तक की बचत प्रदान करते हैं। इनके अलावा आप अन्य क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग (Use of credit card) कर सकते हैं जो आयकर का पेमेंट करने पर भी माइलस्टोन लाभ प्रदान करते हैं जैसे कि एसबीआई विस्तारा कार्ड/आईडीएफसी विस्तारा कार्ड, जहां आप माइलस्टोन तक पहुंचने पर कॉम्प्लीमेंट्री फ्लाइट टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
 

News Hub