home page

Cheapest Market : दिल्ली की जनपथ मार्केट में छुपे ये 4 बाजार, यहां बेहद सस्ते रेटों पर मिलता है सामान

Cheapest Market : अगर आप भी शौपिंग करने के शौकिन है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में दिल्ली की जनपथ मार्केट में छुपे चार बजारों के बारे में बताने जा रहे है...जहां से आप बेहद सस्ते रेटों पर अच्छा ओर किफायती सामान खरीद सकते है। 
 | 
Cheapest Market : दिल्ली की जनपथ मार्केट में छुपे ये 4 बाजार, यहां बेहद सस्ते रेटों पर मिलता है सामान

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली की जनपथ मार्केट के पीछे स्थित गुजराती मार्केट अपनी विविध और आकर्षक वस्तुओं के लिए प्रसिद्ध है. यह मार्केट 40 साल से भी अधिक पुरानी है और यहां आपको साड़ी, घाघरा चोली, चुड़ियां, लहंगा, नेकलेस, बैग, तकिए, चादरें आदि की एक विस्तृत श्रृंखला मिल जाएगी.

यह मार्केट गुजरात के गांवों से प्रत्यक्ष आयात के लिए जानी जाती है. यहां पर मिलने वाली वस्तुएं बेहद गुणवत्तापूर्ण और किफायती होती हैं. 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की कीमत पर उपलब्ध ये वस्तुएं भारतीयों के साथ-साथ विदेशी सैलानियों को भी अपनी ओर आकर्षित करती हैं.

वहीं जनपथ रोड के बाहर एक बहुत सारी दुकानें मौजूद हैं, जिसे तिब्बतन मार्केट कहा जाता है, और यह मार्केट 1960 से मौजूद है. इस मार्केट की विशेषता है कि यहां हैंडमेड तिब्बती संस्कृति के उपहार मिलते हैं, जैसे तिब्बती नेकलेस, तिब्बती माला, तिब्बती कपड़े, तिब्बती मूर्तियां, तिब्बती प्रेयर सामग्री, इयररिंग्स, कंगन, चूड़ियां, तिब्बतन पेंटिंग, आदि. इन आइटम्स की मूल्यें इस प्रकार हैं: मूर्तियां 200 रुपए में, कंगन 300 रुपए में, नेकलेस 400 रुपए में, और प्रेयर सामग्री 100 रुपए में उपलब्ध है.

तिब्बतन मार्केट से सीधा जाने पर आपको जनपथ स्ट्रीट मार्केट दिखेगा, जिसे जनपथ स्ट्रीट मार्केट भी कहा जाता है. यहां आपको ऑक्साइड ज्वेलरी, चश्मे, आर्टिफिशियल मूर्तियां, टोट्स, क्लच, और वॉलेट उपलब्ध होंगे, और वो भी काफी किफायती दामों में. इस वीकेंड, आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस मार्केट का आनंद ले सकते हैं.

हम बात करने वाले हैं जनपथ की मेन मार्केट के बारे में, जहां आपको बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपड़ों का कलेक्शन मिल जाएगा, जैसे की जींस, टॉप, कुर्ती, सूट, जंपसूट, डेनिम इत्यादि. वहीं यहां लड़कों के खरीदारी के लिए भी अनेक वैरायटी मिल जाएगा. जैसे की शर्ट, जोगर, लोअर आदि.

वहीं यहां कपड़ों की कीमत की बात करें तो लड़कों के शर्ट ₹200रुपए और जोगर 500 रुपए में, और लड़कियों के टॉप 300 में और कुर्ती 250 से मिल जाएगी. वही इस मार्केट में फुटवियर आपको 200 रुपए में और जूते 350 रुपए में मिल जाएंगे. तो अगर जनपथ मार्केट जाने का प्लान बना रहे हैं तो इन मार्केट को एक्सप्लोर करना ना भूले.