home page

CIBIL Score : 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते, सिबिल स्कोर खराब होने के बाद कितने दिनों में होता है ठीक

how to improve cibil score : ये तो सभी जानते हैं कि लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि अगर एक बार सिबिल स्कोर खराब हो गया तो फिर से ठीक होने में कितना समय लगता है। आईये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -  
 | 
CIBIL Score : 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते, सिबिल स्कोर खराब होने के बाद कितने दिनों में होता है ठीक 

HR Breaking News - (CIBIL Score Rule)। बैंक से किसी भी तरह का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर सबसे अहम होता है। जब आप लोन लेने के लिए बैंक के पास जाते हैं तो सबसे पहले सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। यदि आपका सिबिल स्‍कोर कम है या खराब है तो बैंक आपको लोन देने से मना भी कर सकते हैं। 


अगर  लोन देते भी हैं तो आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा। वहीं यदि आपका सिबिल स्‍कोर (CIBIL Score) अच्‍छा है तो आसानी से लोन मिल जाता है और कम ब्याज दरों पर मिल जाता है। हालांकि, यदि आपका सिबिल स्कोर खराब (CIBIL score down) है तो आप उसे दोबारा दुरूस्त कर सकते हैं। लेकिन आपको यह समझने की जरूरत है सिबिल स्कोर को ठीक होने में कितने दिनों का समय लगता है क्योंकि यह एक दिन का काम नहीं है। 


इस वजह से खराब होता है सिबिल स्कोर - 

सिबिल स्कोर खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे- लोन लेने के बाद समय पर किस्त का भुगतान न करना, लोन सेटलमेंट करना, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का भुगतान समय पर नहीं करना, क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्‍यो (Credit Utilization Ratio) को मेंटेन न करना आदि कारण हो सकते हैं। इसके अलावा यदि आपने जॉइंट लोन लिया है या आप किसी के लोन गारंटर है और ऐसे में यदि कर्जदार ने कोई गलती की तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है। 


कितने दिनों में ठीक होगा सिबिल स्कोर - 

अगर आपका क्रेडिट स्‍कोर (credit score) खराब हो गया है और आप इसे सुधारना चाहते हैं तो सबसे पहले ये समझना होगा कि क्रेडिट स्‍कोर को सुधारना कोई एक या दो दिन का काम नहीं है। इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा क्‍योंकि इसमें धीरे-धीरे सुधार होता है। आपके खराब सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) के सुधार में कम से कम 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है। यदि आपका सिबिल स्‍कोर ज्यादा कम है तो इसे ठीक होने में और अधिक समय लग सकता है। इसलिए सिबिल स्कोर को समय समय पर चेक करने की सलाह दी जाती है ताकि आप इसे मेंटेन करके रख सकें। और अगर कम हो होता है तो सुधार कर सकें। 

सिबिल स्कोर को ठीक करने का तरीका - 

कर्ज लिया है तो समय पर किस्तों का भुगतान करना। 
credit card का यूज करते हैं तो उसकी अधिकतम लिमिट का 30 फीसदी से अधिक खर्च न करें।
क्रेडिट कार्ड के बिल को वक्त से पहले चुकाएं।
बार-बार और जल्‍दी-जल्‍दी अनसिक्‍योर्ड लोन  (Unsecured Loan) लेने की भूल न करें। 
लोन गारंटर बनने का फैसला लेने से पहले सोच विचार करें। 
joint loan लेने का फैसला भी ध्‍यान से लें.
लोन सेटल किया है, तो जल्‍द से जल्‍द उसे क्‍लोज करवाएं।
कभी लोन नहीं लिया तो एक छोटा सा लोन लेकर उसका रीपेमेंट समय से करें, ताकि आपकी क्रेडिट हिस्‍ट्री (Credit History) बन सके।