home page

CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर इतने दिनों में होगा ठीक, जान लें नियम

CIBIL Score News : आज के समय में बढ़ रही महंगाई की वजह से लोगों को सहारा लेना पड़ जाता है। लोन लेने के लिए कोई भी बैंक सबसे पहले ग्राहक के सिबिल स्कोर (cibil score check) को ही चेक करता है। ऐसे में अगर सिबिल स्कोर खराब हो तो ग्राहक को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको इस बात की जानकारी देने  जा रहे हैं कि कितने दिनों में सिबिल स्कोर ठीक हो जाएगा। जानिये इससे जुड़े नियम।

 | 
CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर इतने दिनों में होगा ठीक, जान लें नियम

HR Breaking News - (CIBIL Score Update)। जब भी कोई व्यक्ति लोन लेता है तो लोन लेने के बाद व्यक्ति के सिबिल स्कोर पर प्रभाव पड़ता है। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा (CIBIL Score effects) है तो बैंक द्वारा आपको काफी सस्ता लोन मिल जाता है। वहीं खराब सिबिल स्कोर होने पर आप लोन से वंचित भी हो सकते हैं। 

सिबिल स्कोर खराब (cibil score for loan) होने के कई कारण हैं, पर मुख्य रूप से लोन न भरने पर सिबिल स्कोर अधिक खराब होता है। आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सिबिल स्कोर के खराब होने के कितने दिन बाद सिबिल स्कोर ठीक हो जाता है।

इस तरह चैक करें सिबिल स्कोर-

अगर सिबिल स्कोर खराब (low cibil score) है तो आपको इसे सुधारने के लिए कुछ कोशिश करनी होगी। इसके बाद ही लोन मिल सकता है, नहीं तो बैंक या तो मना कर देंगे या महंगी ब्याज दरों (loan interest rates) पर लोन देंगे। बैंक किसी भी तरह का लोन देते समय सबसे पहले ग्राहक का सिबिल स्कोर चेक करते हैं, एक क्लिक में ग्राहक का सिबिल स्कोर बैंक (bank loan news)  के सामने आ जाता है।

रिपेमेंट के इतने समय बाद ठीक होता है सिबिल स्कोर-

अगर एक बार सिबिल स्कोर खराब (bad cibil score) हो जाता है तो इसके बाद आमतौर पर 2 साल तक ठीक नहीं होता। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बाद भी पूरा लोन, पेनाल्टी, जुर्माना व अतिरिक्त ब्याज चुका देंगे तो भी सिबिल स्कोर (cibil score update) दो साल तक का समय ठीक होने में समय लग सकता है। बकाया लोन चुकता पर कई महीनों बाद बैंक (bank loan process) इसे पॉजिटिव वे में लेता है। 

लोन डिफॉल्ट होने के नुकसान-

लोन डिफॉल्ट (loan default) होने पर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। ऐसी स्थिति में आपको बैंक की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ता है। पेनाल्टी (penalty on loan default) व जुर्माना आदि भरने के अलावा आप अपनी गिरवी रखी संपत्ति भी गंवानी पड़ सकती है।

इसके अलावा आपको किसी दूसरे बैंक से भी लोन नहीं मिलता है। बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी तक सिबिल स्कोर की रिपोर्ट (cibil score report) तुरंत पहुंच जाती है और एक क्लिक में वे पूरी डिटेल हासिल कर लेते हैं। खराब सिबिल स्कोर होने पर वे लोन देने से मना कर देते हैं।

इस तरह से सुधारें सिबिल स्कोर -

सिबिल स्कोर (how to maintain cibil score) ठीक करने के लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट करने की जरूरत होगी। सिबिल स्कोर (cibil score) गड़बड़ा गया है तो क्रेडिट कार्ड (Credit card) व अन्य बिलों को समय पर भरें। इससे आपका सिबिल सुधरना शुरू हो जाएगा।

वहीं समय पर पूरा लोन, क्रेडिट कार्ड बिल चुकाकर आप सिबिल स्कोर सुधारा जा सकता है। लोन रिपेमेंट (loan repayment) के बाद आप बैंक से एनओसी जरूर ले लेनी चाहिए। सिक्योर क्रेडिट कार्ड के जरिये आप सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। यह एफडी (fixed deposit) पर मिलने वाला कार्ड होता है। क्रेडिट कार्ड बंद करवाने पर भी एनओसी ले लेनी चाहिए।