home page

CIBIL Score : लोन की EMI नहीं भरने पर भी सिबिल स्कोर नहीं होगा खराब, जान लें ये तरीके

CIBIL Score update : जब आप समय पर लोन की किस्तों का भुगतान करते हैं तो सिबिल स्कोर बेहत होता जाता है। ऐसे ही जब लोन EMI को बाउंस करते हैं तो सिबिल खराब होता है। ऐसा होने पर भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप ये 4 काम कर लेंगे तो लोन नहीं भरने पर भी आपका क्रेडिट स्कोर खराब नहीं होगा। 

 | 
CIBIL Score : लोन की EMI नहीं भरने पर भी सिबिल स्कोर नहीं होगा खराब, जान लें ये तरीके

HR Breaking News - (cibil score news)। अक्सर कभी न कभी जीवन में लोन की आवश्कता पड़ ही जाती है और ऐसी सिचुएशन बन जाती है कि समय पर EMI(loan EMI new rules) का भुगतान नहीं कर पाते हैं। इस स्थिति में सबसे पहले सिबिल स्कोर खराब (how to improve cibil score) हो जाता है।

सिबिल स्कोर को खराब होने से बचाना बहुत जरूरी है, नहीं तो भविष्य में लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है। यदि आप लोन नहीं भर पा रहे हैं और सिबिल स्कोर को भी खराब होने से बचाना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप ये चार काम कर लेते हैं तो आपकी समस्या का सामाधान हो सकता है।

1. बैंक पहुंचकर रखें अपनी बात -


यदि किसी भी कारण वंश लोन की किस्त नहीं भर पा रहे हैं और लोन EMI बाउंस (EMI Bounse) होती जा रही है तो ऐसी स्थिति में हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठा रहना चाहिए। आप बैंक पहुंचकर बैंक मैनजर के सामने अपनी बात रख सकते हैं ताकि समस्या का कोई समाधान हो सके। 


आपकी लोन (Loan repayment rules) ईएमआई किसी मजबूरी के कारण मिस हुई है तो आप इसका कारण बताएं। बैंक मैनेजर को स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य में ऐसा न होने देने का विश्वास दिलाएं। आपकी स्थिति को जानने के बाद मैनेजर कोई न कोई रास्त निकाल आपकी समसया का सामाधान कर सकता है। वह आपको ईएमआई न भरे जाने पर लगने वाली पेनेल्टी (penalty on EMI bounse) से भी राहत दिला सकते हैं।

2. लगातार तीन EMI बाउंस होने पर क्या करें - 

जब लगातार तीन किस्तें बाउंस हो जाती हैं तो सिबिल स्कोर खराब हो ही जाता है। इसका कारण है कि बैंक की ओर से हर तीसरे माह ग्राहक की सिबिल रिपोर्ट  (cibil score report) आगे भेज दी जाती है। इसलिए दो किस्त लगातार बाउंस होने के बाद तक स्थिति को संभाल सकते हैं व बैंक (bank news) जाकर ईएमआई भरने का विश्वास दिलाएं। साथ ही पैसे आने का स्रोस भी बताएं। यदि ऐसे में आप बाउंस हो चुकी दोनों किस्तों को भर देते हैं तो सिबिल स्कोर खराब होने से बचा सकता है। 

3. EMI बाउंस होने से पहले कर सकते हैं ये काम -

अगर आपको लगता है कि आपकी किस्त बाउंस (EMI miss hone par kya kre) हो सकती है तो आप इसे होल्ड कराने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। बैंक कर्मचारी से विचार विमश करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस दौरान आपको यह बताना होगा कि होल्ड कराने की तारीख तक आप पैसों का इंतजाम कहां से करेंगे। इस बारे में बताते हुए आप ईएमआई होल्ड (EMI hold kaise hogi) करा सकते हैं। पैसों का जुगाड़ होते ही इस किस्त का भुगतान कर सकते हैं।

4. महीने के अंत में भरें ईएमआई-

आमतौर पर लोन की ईएमआई महीने के शुरू के सप्ताह में ही भरनी होती है। इसे एडवांस ईएमआई (advance EMI) कहा जाता है। लेकिन आप इसे बाद में भरने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। अगर आपने लोन लेते समय यह ऑप्शन नहीं चुना है और अब लगता है कि ईएमआई बाद के किसी सप्ताह में भरी जा सकती है। 


तो बाद में एरियर ईएमआई (arrear EMI rules) का ऑप्शन चुन सकते हैं। आपकी सैलरी महीने के अंतिम सप्ताह में आती है तो यह ऑप्शन आपके लिए  बेस्ट है। ऐसा करके आप समय पर कर्ज की किस्त का भुगतान कर सकते हैं और सिबिल स्कोर को खराब होने से बचा सकते हैं।

News Hub