CIBIL Score : क्या खराब सिबिल स्कोर 1 महीने में हो जाता है ठीक, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात
CIBIL Score Update : सिबिल स्कोर खराब होने का सीधा सा मतलब है लोन (cibil score for loan) से वंचित होना। इसके सुधरने के बाद ही ग्राहक को किसी बैंक (bank loan news) से लोन मिल पाता है। लोन की जरूरत में कई ग्राहकों के मन में यह भी सवाल होता है कि क्या यह 1 महीने में सुधर सकता है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

HR Breaking News - (CIBIL Score for loan)। आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले सिबिल स्कोर (how to improve cibils score) का ठीक होना जरूरी है। अगर यह खराब है तो आपको बैंक लोन ही नहीं देगा, इसलिए सबसे पहले इसे सुधारना बहुत जरूरी है।
सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 1 महीने में ठीक हो सकता है या नहीं, इसे लेकर कई लोगों को कंफ्यूजन ही है। खराब सिबिल स्कोर (good cibil score) कई मायनों में ग्राहक के लिए परेशानी का कारण बनता है इसलिए इसे समय रहते सुधार लें। इसे 1 महीने में सुधार सकते हैं या नहीं, जानिये नीचे खबर में-
सिबिल स्कोर की रेंज-
सिबिल स्कोर के खराब (bad cibil score) होने पर इसे सुधरने में वैसे तो डेढ़ से दो साल तक का समय लग जाता है, लेकिन इसे 30 दिन में भी सुधारा जा सकता है। तीन अंकों के इस आंकड़े को सुधारने के लिए आपको कुछ जरूरी प्रयास करने होते हैं। सिबिल स्कोर की रेंज 300 से लेकर 900 (cibil score range) के बीच होती है।
ऐसे बन जाएगी क्रेडिट हिस्ट्री-
किसी लोनधारक की कोई क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) ही नहीं है तो उसका सिबिल स्कोर भी खराब ही रहता है। क्रेडिट हिस्ट्री न होने का मतलब है कि आपने कभी बैंक से कोई लोन (bank loan process) आदि नहीं लिया है। इसलिए पहले बैंक से कुछ क्रेडिट लें और जैसे जैसे इसे चुकाएंगे, उसी अनुसार आपकी क्रेडिट हिस्ट्री जनरेट (how to generate credit history) हो जाएगी।
समय पर बिल व ईएमआई चुकाते रहेंगे तो आपका सिबिल स्कोर सुधर जाएगा। लोन की ईएमआई (Loan EMI) सहित बिजली बिल, पानी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल आदि समय पर भरकर आप जल्दी सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं।
ब्याज मुक्त लोन लेने का ऐसे मिलेगा मौका-
नौकरीपेशा लोगों का क्रेडिट कार्ड (Credit card rules) बैंक आसानी से बना देते हैं, क्योंकि उन्हें हर माह सैलरी अकाउंट में सैलरी मिलती है। आप इस क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करें व समय पर पेमेंट करें। इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री (Credit history) जनरेट होगी व सिबिल स्कोर भी सुधरेगा। इसका यह भी फायदा हो सकता है कि आप 45 दिन के लिए ब्याज मुक्त लोन (interest free loan) क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं।
जल्दी सिबिल स्कोर सुधारने के लिए यह करें-
क्रेडिट स्कोर को ठीक होने में अक्सर लंबा समय लगता है। अगर आप जल्दी सिबिल स्कोर को सुधारना चाहते हैं तो अपने कार्ड की लिमिट (Credit Card Limit) का 30 प्रतिशत से ज्यादा प्रयोग किसी सूरत में न करें। ऐसा करने से आपका हाई क्रेडिट स्कोर (CIBIL score) सही बना रहेगा। कैश बैक्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत से कम यूज करके आप 30 दिन में भी सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाएं-
क्रेडिट कार्ड का संयमित तरीके से यूज करते हैं तो आप बैंक से अपने क्रेडिट कार्ड (credit card using tips) की लिमिट बढ़वाने के लिए कह सकते हैं। क्रेडिट कार्ड लिमिट का प्रयोग 30 प्रतिशत से कम कर रहे हैं और समय पर बिल भर रहे हैं तो आपके इस कार्ड की लिमिट (credit card limit) भी झट से बढ़ सकती है।
क्रेडिट यूजेज लिमिट बढ़ने का मतलब है कि आपकी वित्तीय लेनदेन की आदत सही है और आगे चलकर आपको इस आधार पर बड़ी राशि का लोन (bank loan news) भी मिल सकता है। समय पर लोन व इसकी ईएमआई चुकाने से आपका सिबिल स्कोर (High CIBIL Score) सुधरेगा।
कैश-बैक्ड क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनें-
कभी क्रेडिट कार्ड लेना भी पड़े तो कैश-बैक्ड क्रेडिट कार्ड (Cash-backed credit cards) लें, क्योंकि इससे सिबिल स्कोर में सुधार होता है। इस कार्ड की खूबी यह भी है कि आप इसकी क्रेडिट सीमा के लगभग बराबर पेमेंट कर सकते हैं। यह रीपेमेंट के लिए गारंटी देने वाला कार्ड होता है। ये क्रेडिट कार्ड लेने की प्रक्रिया आसान है, कभी कोई क्रेडिट कार्ड (how to pay credit card bill) नहीं लिया है तो इसे पहली बार में भी ले सकते हैं।
बार बार न लें लोन-
बार बार लोन लेने से भी सिबिल स्कोर खराब होता है। इसलिए अधिक लोन व कार्ड लेने से हमेशा बचें। सिबिल स्कोर (CIBIL Score) को सुधारने के लिए पहले तो यह नियम बनाएं कि कई लोन व क्रेडिट कार्ड नहीं लेने। इससे लोन की ईएमआई या क्रेडिट कार्ड का बिल भरने में असमर्थता हो सकती है। इसके बाद आपका सिबिल स्कोर (cibil score thik kaise hoga) कम हो जाता है।
क्रेडिट हिस्ट्री लगातार करते रहें चेक-
सिबिल स्कोर (CIBIL Score news) को लेकर दुरुस्त रखने में ही फायदा है। इसलिए इसे लगातार चेक करते रहें। सिबिल स्कोर को सिबिल, इक्वीफैक्स, हाईमार्क और एक्पीरियन नामक कंपनियां तय करती हैं। इनमें क्रेडिट हिस्ट्री में सिबिल स्कोर को चेक (how to check cibil score) करें, अगर कोई गड़बड़ी या इसके कम होने का कारण है तो तुरंत समाधान की सोचें।