home page

CIBIL Score for loan : खराब सिबिल स्कोर के कारण बैंक नहीं दे रहा लोन, इस तरीके से मिल जाएगा पैसा

Loan without CIBIL Score : बैंक से लोन लेने के लिए अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत होती है। अगर यह खराब है तो लोन (loan on low CIBIL Score) मिलना मुश्किल हो जाता है। कम सिबिल स्कोर पर आपको लोन नहीं मिल रहा तो टेंशन न लें, आपको इस तरीके से आसानी से लोन मिल जाएगा। आइये जानते हैं क्या करना होगा आपको।    
 | 
CIBIL Score for loan : खराब सिबिल स्कोर के कारण बैंक नहीं दे रहा लोन, इस तरीके से मिल जाएगा पैसा

HR Breaking News - (CIBIL Score)। लोन की जरूरत वालों के लिए बेहद जरूरी और काम की खबर है। अगर आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score rules) कम है और लोन के लिए भटक रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। 


बैंक ने कम सिबिल स्कोर (cibil score update) होने की वजह से लोन देने से मना कर दिया है तो आप दूसरे खास तरीके से लोन लेकर अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। आपके पास खराब सिबिल स्कोर (cibil score news) पर भी लोन लेने के कई विकल्प हैं, जानिये कैसे खराब सिबिल स्कोर पर आपको लोन मिलेगा।

ज्वाइंट लोन बनेगा बड़ा सहारा -

कम सिबिल स्कोर (CIBIL Score loan) होने पर आप घर के ऐसे सदस्य को चुनें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। किसी दोस्त या रिश्तेदार का अच्छा सिबिल स्कोर हो तो उसे ज्वाइंट होम लोन (joint home loan) लेने के लिए कह सकते हैं। वह लोन लेने में गारंटर (loan guarantor rules) का काम करेगा। 

इस स्थिति में आपको आसानी से लोन मिल सकता है। बता दें कि तीन अंकों की संख्या में सिबिल स्कोर का आंकड़ा 300 से लेकर 900 तक होता है। यह 750 से लेकर 900 (cibil score range) के जितने करीब होता है, लोन उतना ही आसानी से मिलता है।

गोल्ड लोन लेकर करें जरूरत पूरी-

सोने पर लोन लेना आसान तरीका है। कई बैंक व फाइनेंस कंपनियां आसान सी प्रक्रिया पूरी करके झट से मिनटों में गोल्ड लोन (Gold loan on CIBIL Score) दे देती हैं। वैसे भी सोने को इमरजेंसी में काम आने वाला धन माना जाता है। आपके पास गोल्ड (gold loan kaise milega) है तो इसका फायदा ले सकते हैं।

 बाद में आप लोन राशि  चुकाकर गोल्ड को घर ला सकते हैं। गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन (secured loan) होता है और यह सोने की 75 प्रतिशत कीमत तक मिल सकता है यानी 1 लाख के सोने पर 75 हजार तक का लोन ले सकते हैं। ब्याज दरें कम ज्यादा तय करके यह कम ज्यादा भी लिया जा सकता है। 

सैलरी पर ले सकते हैं लोन-

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप सैलरी (salary loan rules) पर  भी लोन आसानी से ले सकते हैं। किसी कंपनी में नौकरी करने वाले को भी सैलरी पर लोन (loan on salary) मिल जाता है। ये वेतन अनुसार तय होता है कि आप कितने तक का लोन ले सकते हैं। कई कंपनियां अपनी ओर से भी लोन के रूप में एडवांस में सैलरी देती हैं। 

इसके लिए आप कंपनी के नियमों (salary loan rules) अनुसार अप्लाई कर सकते हैं। आमतौर पर कंपनी एडवांस सैलरी देने पर कोई ब्याज नहीं लेती। हर महीने एक ईएमआई की तरह ही आपकी सैलरी से ही लोन (salary par loan kaise le) कटता रहता है। 


NBFC से ऐसे मिल जाएगा लोन-

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non Banking Financial Company) आमतौर पर कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन दे देती हैं।  हालांकि इनके माध्यम से आपको लोन पर ज्यादा ब्याज दरें (loan interest rates) चुकानी पड़ सकती हैं।


लेकिन अधिक मजबूरी में यहां से पैसों की जरूरत आप पूरी कर सकते हैं। यह विकल्प आपके लिए कम सिबिल स्कोर (CIBIL Score) की स्थिति में गोल्ड, नौकरी न होने पर भी काम आ सकता है। 

निवेश का उठाएं फायदा, ले सकते हैं लोन-

अगर आपने कहीं एफडी (Loan on FD), एलआईसी आदि में निवेश कर रखा है तो यह कम सिबिल स्कोर होने पर भी आपके लिए लोन लेने में सहायक हो सकता है। एफडी और एलआईसी के अलावा आप पीपीएफ जैसे डिपॉजिट (loan on FD LIC PPF) पर भी बैंक लोन ले सकते हैं। किसी कीमती चीज को गिरवी रखकर भी लोन लेने के विकल्प पर आप विचार कर सकते हैं।

News Hub