home page

CIBIL Score for loan : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, इस तरीके से बैंक झट से देगा पैसा

CIBIL Score : सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आसानी से लोन मिल जाता है, लेकिन यह खराब हो तो बैंक (bank loan news) मना कर देते हैं। अब आपको खराब सिबिल स्कोर होने पर भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इस तरीके को आजमाते ही बैंक झट से लोन (loan on low CIBIL Score) देने के लिए तैयार हो जाएगा।

 | 
CIBIL Score for loan : खराब सिबिल स्कोर के कारण नहीं मिल रहा लोन, इस तरीके से बैंक झट से देगा पैसा

HR Breaking News - (CIBIL Score Update)। खराब सिबिल स्कोर वालों के लिए खास खबर है। अगर आपको खराब सिबिल स्कोर (loan on low cibil score) के कारण लोन लेने में दिक्कत आ रही है और बैंकों के चक्कर काटकर थक गए हैं तो इस तरीके को जरूर आजमाएं। इसके बाद आपका लोन (bank loan kaise le) झट से पास हो जाएगा और आप अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा कर सकेंगे। आइये खबर में जानते हैं आपको क्या करना है। 

यह होता है सिबिल स्कोर-


सिबिल स्कोर का आंकड़ा 300 से लेकर 900 (cibil score range) तक होता है। तीन अंकों वाली यह संख्या 750 से लेकर 900 के जितने करीब होती है, लोन भी उतना ही आसानी से और कम ब्याज दरों पर मिलता है।
 


ज्वाइंट लोन का विकल्प आएगा काम-


जब सिबिल स्कोर (CIBIL Score loan) कम हो और लोन नहीं मिल रहा हो तो घर या रिश्तेदारी में ऐसे सदस्य से बात करें जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो। उनसे बात करके आप ज्वाइंट होम लोन (joint home loan) ले सकते हैं। वह गारंटर के तौर पर काम करेगा। इसके लिए आप दोस्त से भी बात कर सकते हैं। 

आसानी से मिल जाएगा गोल्ड लोन -


अपनी आर्थिक जरूरत में गोल्ड लोन लेना आजकल आसान हो गया है। अधिकतर बैंक व फाइनेंस कंपनियां सिक्योर्ड लोन (secured loan)  होने के कारण यह लोन (Gold loan on CIBIL Score) आसानी से दे देती हैं। घर में गोल्ड (gold loan kaise milega) है तो इस पर आप लोन ले सकते हैं। आमतौर पर सोने की 75 प्रतिशत कीमत तक कम सिबिल स्कोर पर भी गोल्ड लोन आप ले सकते हैं। 

सैलरी पर ऐसे ले सकते हैं लोन-


नौकरीपेशा लोगों को हर माह सैलरी (salary loan rules) मिलती है, इस कारण उन्हें सैलरी पर लोन आसानी से मिल जाता है। बैंकों को लगता है कि वे ही माह आसानी से ईएमआई (loan EMI repayment) चुका सकते हैं। इस कारण लोन देने में हिचकिचाहट नहीं करते। हालांकि बैंक वेतन और इएमआई अनुसार तय करते हैं कि  किसी को कितना लोन देना है। इसके अलावा आप जिस कंपनी में काम कर रहे हों, वहां से भी लोन (salary par loan kaise le) ले सकते हैं। इस पर कंपनी ब्याज भी नहीं लेती।


NBFC से लोन लेने का तरीका -


कम सिबिल स्कोर पर नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC Loan rules) से अक्सर लोन मिल जाता है। पर यहां पर बैंक की अपेक्षा ब्याज दरें (loan interest rates)  हाई ही होंगी। अगर आपके पास कुछ गिरवी रखने को भी नहीं है तो यहां से लोन ले सकते हैं। 


FD पर भी मिल जाएगा लोन-


कई लोग एफडी (Loan on FD) में भी निवेश करते हैं तो कई PPF, LIC (loan on FD LIC PPF)  में भी निवेश करते हैं। इन निवेशों पर आप लोन भी ले सकते हैं।  इनसे भी बात न बने तो कोई कीमती चीज बैंक या एनबीएफसी में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं।