CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर 700 से ऊपर करने में कितना लगेगा समय, जानिए कैसे ठीक कर सकते हैं सिबिल स्कोर
CIBIL Score : अगर आप भविष्य में बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले बैंक आपका सिबिल स्कोर ही देखते हैं. एक अच्छा सिबिल स्कोर होने से आपको आसानी से बैंक से लोन मिल सकता है. वहीं खराब सिबिल स्कोर होने से आपको बैंक से लोन मिलने में काफी मुश्किल हो सकती है... ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते है आखिर कैसे ठीक कर सकते है आप अपने इस स्कोर को-

HR Breaking News, Digital Desk- सिबिल स्कोर आपकी वित्तीय साख का एक महत्वपूर्ण पैमाना है. यह आपकी फाइनेंशियल हिस्ट्री को दर्शाता है. एक अच्छा सिबिल स्कोर बनाए रखना हर व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यह भविष्य में ऋण या क्रेडिट कार्ड (credit card) जैसी वित्तीय सुविधाओं को प्राप्त करने में सहायक होता है. इसे नज़रअंदाज़ करने पर आपको बाद में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप भविष्य में बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले बैंक आपका सिबिल स्कोर ही देखते हैं. एक अच्छा सिबिल स्कोर होने से आपको आसानी से बैंक से लोन मिल सकता है. वहीं खराब सिबिल स्कोर होने से आपको बैंक से लोन मिलने में काफी मुश्किल हो सकती है.
कितना सिबिल स्कोर होता है अच्छा?
अगर आपका सिबिल स्कोर 700 या इससे ऊपर है, तो आपका सिबिल स्कोर (cibil score) अच्छा माना जाएगा. 600 के करीब सिबिल स्कोर एवरेज होता है. वहीं 300 से 500 के बीच का सिबिल स्कोर को खराब माना जाता है.सिबिल स्कोर को ठीक करने में लगता है इतना समय-
अपने खराब सिबिल स्कोर को सुधारने के लिए समय और धैर्य की आवश्यकता होती है. यह एक हफ्ते या एक महीने में ठीक नहीं होता; कम से कम 6 महीने से एक साल का समय लग सकता है. नियमित और समय पर भुगतान, साथ ही अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) की निगरानी करके आप धीरे-धीरे अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं.
Cibil Score को ठीक करने के तरीके-
अपने सभी बिल और ईएमआई समय पर भरें.
क्रेडिट कार्ड की लिमिट (credit card limit) से ज्यादा खर्च ना करें.
एक बार में एक से ज्यादा लोन ना लें.
बार बार लोन के लिए अप्लाई ना करें.
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें और बिल को टाइम पर भरें.