home page

CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर कितने साल में होता है ठीक, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है सही जानकारी

CIBIL Score : जब भी हम लोन के लिए अप्लाई करते हैं और खराब सिबिल स्कोर की वजह से हमारे लोन के फाइल रिजेक्ट हो जाती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में यही बात आती है कि खराब सिबिल स्कोर को कितने दिन में ठीक किया जा सकता है। चलिए खबर में आपको बताते हैं कि खराब सिबिल स्कोर से जुड़ी इस जानकारी के बारे में विस्तार से।

 | 
CIBIL Score : खराब सिबिल स्कोर कितने साल में होता है ठीक, 90 प्रतिशत लोगों को नहीं है सही जानकारी

HR Breaking News : (CIBIL Score) सिबिल स्कोर का नाम तो आपने सुना ही होगा। जब भी लोन लेने के लिए जाते हैं तो सबसे पहले बैंक वाले हमारे सिविल स्कोर को चेक करते हैं और उसी के आधार पर हमारे लोन की लिमिट को तय किया जाता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि खराब सिबिल स्कोर को कितने साल में ठीक किया जा सकता है। आइए खबर में जानते हैं सिबिल स्कोर से जुड़ी इस खास जानकारी के बारे में विस्तार से।


CIBIL Score को क्रेडिट स्‍कोर भी कहा जाता है। क्रेडिट स्‍कोर जितना अच्‍छा होगा, आपको लोन भी उतनी आसानी से और बेहतर दरों के साथ मिल जाएगा। लेकिन अगर आपका सिबिल स्‍कोर खराब हो जाए तो इसे फिर से कैसे बेहतर बनाया जा सकता है और इसे ठीक करने में कितना समय लगेगा? जानिए इस बारे में-


CIBIL Score का पैरामीटर क्‍या है?


अगर किसी ग्राहक का 300 से 550 के बीच सिबिल स्कोर है तो इसके खराब माना जाता है। 550 से 650 के बीच है, इसे औसत माना जाता है। 650 से 750 के बीच है तो इस अच्‍छा माना जाता है और अगर 750 से 900 के बीच है तो इसे बहुत अच्‍छा माना जाता है।
इन कारणों से बिगड़ता है स्‍कोर


CIBIL Score बिगड़ने की कई वजह हो सकती हैं जैसे- लोन लेने के बाद समय से ईएमआई भुगतान न करना, लोन सेटलमेंट करना, लोन डिफॉल्‍ट करना, क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर नहीं करना, क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्‍यो (Credit Utilization Ratio) को मेंटेन न करना आदि। 


इसके अलावा अगर आपने जॉइंट लोन (joint loan process) लिया है या आप किसी के लोन गारंटर है और ऐसे में आपका जॉइंट अकाउंट होल्‍डर या वो बॉरोअर जिसके लोन के आप गारंटर बने हैं, उसने कोई गलती की, तो आपके सिबिल पर भी बुरा असर पड़ता है।   


कैसे सुधरेगा CIBIL Score?


जरूरत से ज्‍यादा और बड़ा लोन न लें। अगर आपने कोई लोन लिया है तो उसकी ईएमआई तय समय पर दें। अगर credit card यूजर हैं तो उसकी अधिकतम लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्‍यादा खर्च न करें और क्रेडिट कार्ड के बिल को समय से चुकाएं। बार-बार और जल्‍दी-जल्‍दी अनसिक्‍योर्ड लोन न लें। 


पुराने लोन चुकाएं। लोन सेटल किया है, तो जल्‍द से जल्‍द उसे क्‍लोज करवाएं। इसके अलावा किसी के Loan Guarantor बहुत सोच समझकर बनें। जॉइंट लोन लेने का फैसला भी ध्‍यान से लें। समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें। अगर कोई गलती है, तो उसे तुरंत सही करवाएं।

खराब CIBIL Score सुधारने में इतना समय लगेगा


अगर आपका सिबिल स्कोर बिगड़ गया है तो इसे सुधारना कोई एक दिन का काम नहीं होता। इसके लिए आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्‍योंकि इसमें धीरे-धीरे सुधार होता है। 


आपके खराब सिबिल स्कोर के सुधार (way to improve cibil score) में कम से कम 6 महीने से 1 वर्ष तक का समय लग सकता है। अगर स्‍कोर बहुत ज्‍यादा कम है तो इसे बेहतर बनने में और भी ज्‍यादा वक्‍त लग सकता है। इसलिए मन में कोई गलतफहमी न रखें।

माइनस cibil score को इस तरह उपर लाएं


अगर आपका सिबिल स्‍कोर माइनस में है तो भी बैंक लोन देने से हिचकिचाते हैं। माइनस सिबिल स्‍कोर तब होता है, जब आपने कभी लोन न लिया हो और आपकी सिबिल हिस्‍ट्री ही न हो। 


ऐसे में बैंक समझ नहीं पाते कि ग्राहक को विश्‍वसनीय मानें या नहीं। ऐसे में आपके पास सिबिल स्‍कोर बढ़ाने के दो विकल्‍प हैं। 
पहला- आप बैंक से क्रेडिट कार्ड लेकर इसका इस्‍तेमाल शुरू करें और भुगतान समय से करें। इससे बैंकिंग सिस्‍टम (CIBIL Score News) में आपका कर्ज शुरू हो जाएगा और दो या तीन हफ्ते में आपका सिबिल स्‍कोर अपडेट हो जाएगा। 


दूसरा तरीका ये है कि आप बैंक में दो छोटी-छोटी 10-10 हजार की एफडी कराएं। एफडी खुलने के बाद उसके एवज में ओवरड्राफ्ट सुविधा के तहत लोन ले लें। जैसे ही आप अपनी FD पर ओवरड्रॉफ्ट के तहत पैसों की निकासी करेंगे, आपका कर्ज शुरू हो जाएगा और जल्‍द ही आपका सिबिल स्‍कोर बढ़ जाएगा।