CIBIL Score : एक बार खराब होने के बाद कितने साल में ठीक होता है सिबिल स्कोर, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात
CIBIL Score : सिबिल स्कोर अच्छा रहे तो ही सस्ता व आसानी से लोन मिलने के चांस रहते हैं। इसके विपरीत अगर यह खराब हो जाए तो लोन (cibil score for loan) मिलने के चांस भी न के बराबर हो जाते हैं। अधिकतर लोग इस बात से अनजान होते हैं कि एक बार सिबिल स्कोर खराब हो जाए तो यह कितने दिन में ठीक होता है। लोन की जरूरत कभी भी पड़ सकती है, इसलिए पहले ही इस बारे में जान लेंगे तो आपको सिबिल स्कोर सुधारने (CIBIL Score update) में भी आसानी रहेगी।

HR Breaking News - (Cibil Score for Loan)। लोन की जरूरत में किसी का सिबिल स्कोर खराब हो तो उसे एक ही बात ध्यान आती है कि यह कितने दिन में सुधर (how to improve cibil score) सकता है। अधिकतर लोग इस बात से अनजान हैं। एक बार यह खराब हो जाए तो फिर ग्राहक को इसके ठीक होने की चिंता सताने लगती है, क्योंकि कब फाइनेंसियल इमरजेंसी में लोन लेना पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। सिबिल स्कोर खराब (cibil scor khrab hone ke karn) होने पर इसके सुधारने के भी विकल्प हैं, लेकिन यह कितने दिन में सुधरेगा, यह जानना भी जरूरी है।
ऐसे खराब होता है सिबिल स्कोर-
सिबिल स्कोर खराब (cibil score news) होने के वैसे तो कई कारण हैं लेकिन मुख्य रूप से यह दो तरह से खराब होता है। एक तो क्रेडिट कार्ड का बिल न चुकाने पर और दूसरा लोन की किस्त न भरने पर या लोन न चुकाने पर। इन कारणों से सिबिल स्कोर (cibil score kaise thik hoga) एक बार खराब हो जाए तो इसे सुधारने में लंबा समय लगता है। किसी का लोन गारंटर बनने के बाद लोनधारक लोन न चुकाए तो भी आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है।
इतने समय में सुधरेगा सिबिल स्कोर-
करीब डेढ़ से दो साल तक ठीक नहीं होता है। हालांकि सिबिल स्कोर (cibil score improving time) सुधारने के लिए कई विकल्प भी हैं। लेकिन यह एक धीमी प्रक्रिया है, इसलिए इसे सुधारने के दौरान धैर्य की भी जरूरत होती है। सिबिल स्कोर खराब होने के कारण पर भी यह निर्भर करता है कि इसे सुधरने में कितना समय लगेगा। जब भी लोन चुकता (loan repayment rules) करें तो बैंक से एनओसी लेकर सिबिल स्कोर को अपडेट जरूर करवा लें। कई बार क्रेडिट हिस्ट्री डेवलप न होने के कारण भी सिबिल स्कोर डाउन होता है।
हर बैंक को रहता है सिबिल स्कोर का पता-
सिबिल स्कोर की जानकारी आजकल हर बैंक (bank news) को रहती है। इसे किसी भी तरीके से छिपाया नहीं जा सकता है। निगेटिव रैंकिंग हो या पॉजिटिव, हर बैंक और फाइनेंस कंपनियों के पास यह जानकार अपने आप पहुंच जाती है। इसलिए जब भी लोन (loan news) लेना पड़ता है तो फाइनेंस कंपनी व बैंक सिबिल स्कोर चेक करके तुरंत लोन देने या न देने का निर्णय लेते हैं।
ऐसे सुधार सकते हैं सिबिल स्कोर-
सिबिल स्कोर खराब होने पर इसे सुधारा (cibil score) भी जा सकता है। क्रेडिट कार्ड लेकर उसका बिल फटाफट चुकाकर भी आप जल्दी सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं। एफडी से क्रेडिट स्कोर सुधारने का तरीका भी अच्छा व आसान है। संबंधित बैंक से आपको एफडी (FD par loan) पर खराब सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल सकता है।
इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री शुरू हो जाएगी और आपका सिबिल स्कोर भी सुधर सकता है। जब आप एफडी लोन को पूरा भर देते हैं तो इसे क्रेडिट ब्यूरो चुकाता लोन (repaying loan) में काउंट करता है और आपका क्रेडिट स्कोर पहले के मुकाबले बढ़ जाता है।