home page

CIBIL Score : सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल जाएगा लोन, बैंक इस तरीके से देगा पैसे

CIBIL Score : अगर आपका CIBIL स्कोर खराब है, तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ स्मार्ट तरीके बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप पैसों का इंतजाम करके अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यहां बताए गए जुगाड़  की मदद से खराब CIBIL स्कोर के बाद भी आपको लोन मिल सकता है, आइए खबर में आपको बताते है कि सिबिल स्कोर खराब होने पर कैसे मिल सकता है लोन।
 | 
CIBIL Score : सिबिल स्कोर खराब होने पर भी मिल जाएगा लोन, बैंक इस तरीके से देगा पैसे

HR Breaking News : (CIBIL Score) लोन लेते वक्त सिबिल स्कोर का काफी अहम रोल होता है। अगर आपका अगर आपका सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपको लोन मिलने में काफी परेशानी हो सकती है या फिर आपके लोन की फाइल को रिजक्ट भी किया जा सकता है। हां, अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती है। 


ये तो आप जान ही गए कि खराब क्रेडिट स्कोर (bad credit score) होने पर पर्सनल लोन नहीं मिलता है। हालांकि, ये सही नहीं है। इसके कई उपाय भी हैं, जिनका उपयोग करके आप खराब क्रेडिट स्कोर के बावजूद भी आसानी से पर्सनल लोन (personal loan) ले सकते हैं। बता दें कि क्रेडिट स्कोर 300 से लेकर 900 के बीच होता है। 


750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर बेहतर बताया जाता है।  550 से लेकर 750 के बीच का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) अच्छा माना जाता है जबकि 550 से नीचे का सिबिल स्कोर बहुत ही खराब माना जाता है। इसलिए इस लेवल के लोगों को लोन नहीं मिल पाता है।
 

 

बस रखना होगा इन बातों का ध्यान 


खराब क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score Tips) होने पर को-साइनर या गारंटर की मदद से लोन हासिल किया जा सकता है। को-साइनर की मदद से आवेदन करने पर बैंक उसके क्रेडिट स्कोर पर गौर करेगा। इसी तरह, गारंटर होने की सूरत में बैंक का इस बात पर भरोसा बढ़ेगा कि आप लोन के भुगतान (loan payment) में चूक नहीं करेंगे।


क्रेडिट स्कोर खराब (bad credit score) होने पर संपत्ति गिरवी रखकर भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है। यह गारंटर की तरह ही है। बस इसमें गारंटर की जगह आपको कोई एसेट बैंक (asset bank) के पास रखनी होती है, जो कि लोन के साथ अटैच हो जाती है। लोन नहीं चुकाने पर बैंक गिरवी रखी एसेट को बेच सकता है।

 

खराब क्रेडिट स्कोर होने पर किसी भी तरह के लोन के अप्रूवल में मुश्किल आती है। हालांकि, यदि आप कम रकम का पर्सनल लोन मांगते हैं तो लोन मिल सकता है। इससे कर्ज देने वाले संस्थान का जोखिम कुछ कम हो जाता है क्योंकि लोन की रकम घट जाती है।


कई बार, क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) में त्रुटियां और गलतियां खराब क्रेडिट स्कोर की वजह बन सकती हैं, जिसका असर कर्ज मिलने की संभावनाओं पर पड़ता है। सालभर में कम से कम एक बार क्रेडिट रिपोर्ट ऑनलाइन जरूर चेक करें। अगर किसी तरह की गलती होने पर उसे रिपोर्ट करें।