CIBIL Score : एक बार खराब हुआ सिबिल स्कोर, ठीक होने में लग जाएगा इतना समय
how to Improve Cibil Score : सिबिल स्कोर अब लोन के अलावा कई मामलों में अहमियत रखने लगा है। इसके खराब होने से बैंक ग्राहक को कई तरह की अड़चनें आती हैं, वहीं अच्छा सिबिल स्कोर (low CIBIL Score effects) कई मायनों में ग्राहक के लिए बेहतर होता है। सिबिल स्कोर खराब होने के कई कारण होते हैं। इसके खराब होने पर अक्सर कई लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि एक बार खराब होने के बाद यह कितने दिन में ठीक होगा। आइये जानते हैं खराब सिबिल स्कोर (how to increase cibil score) को ठीक होने में कितना समय लगता है।

HR Breaking News - (CIBIL Score update)। सिबिल स्कोर बैंक ग्राहक की बैंकिंग लेनदेन की हिस्ट्री ही होता है। सिबिल स्कोर (bad cibil score) खराब होने पर ऐसा नहीं है कि लोन लेने में ही दिक्कत होती है, आजकल अच्छी बैंक जॉब के लिए भी सिबिल स्कोर (cibil score for loan) बेहतर होना चाहिए।
इस कारण अब सिबिल स्कोर की अहमियत पहले कहीं ज्यादा हो गई है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह भी जानना बेहद जरूरी हो गया है कि एक बार खराब होने पर सिबिल स्कोर ठीक (cibil score tips) होने में कितना समय लगता है। इस सवाल का जवाब जानिये नीचे खबर में।
इस कारण देरी से सुधरता है सिबिल स्कोर-
कई बार लोग यह भी सोचते हैं कि उन्होंने अपने ड्यू हुए लोन (loan due reasons) व उसकी किस्तों को बाद में चुका दिया था तो फिर उसी समय सिबिल स्कोर क्यों नहीं सुधरा। इसे ठीक होने में इतना समय क्यों लगता है। बता दें कि बैंक लोन (bank loan news) जब ड्यू हो जाता है और उसके कुछ दिन बाद ग्राहक इसे चुकता करता है तो बैंक एकदम से ग्राहक के वित्तीय लेनदेन को सही नहीं मानता है। इसे पॉजिटिव वे में तो लेगा लेकिन सिबिल स्कोर (cibil score tips) सुधरने में समय लगेगा।
फटाफट ऐसे सुधार सकते हैं सिबिल स्कोर -
आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड लेकर जल्दी सिबिल स्कोर (cibil score kaise sudhare) सुधार सकते हैं। समय पर सभी प्रकार के बिल व ईएमआई चुकाकर भी इसे सुधारा जा सकता है। अगर फटाफट सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं तो कैश बैक क्रेडिट कार्ड (cash back credit card) लेकर इसे सुधार सकते हैं।
सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए एफडी (fixed deposit) का होना जरूरी होता है। क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30 प्रतिशत से ज्यादा यूज नहीं करने की आदत डालेंगे तो आपका सिबिल स्कोर (cibil score news) जल्दी सुधरेगा। इसके अलावा समय पर बिल भुगतान करके व अधिक लोन लेने से बचकर आप सिबिल स्कोर सुधार सकते हैं।
लोन चुकाने पर यह काम करना न भूलें-
लोन लेने के बाद इसे चुकाने के तरीकों का आपके सिबिल स्कोर पर सीधा असर पड़ता है। समय पर ईएमआई (loan EMI rules) आदि चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर ठीक रहता है व इसमें सुधार होता है लेकिन देरी करने से सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।
इसलिए लोन (loan repayment rules) चुका देने पर बैंक से एनओसी जरूर ले लें व सिबिल स्कोर को अपडेट करा लें। एनओसी नहीं लेंगे तो लोन को बंद नहीं माना जाएगा और सिबिल स्कोर निगेटिव होता चला जाता है। अगर क्रेडिट कार्ड को बंद (Credit card CIBIL) करवा रहे हैं तो भी बैंक से एनओसी जरूर ले लें।
इतने दिन लगेंगे सिबिल स्कोर ठीक होने में-
किसी कारणवश सिबिल स्कोर खराब (bad cibil score reasons) हो जाए तो इसे ठीक होने में काफी समय लगता है। सिबिल स्कोर खराब होने के कई कारण होते हैं, यह लोन की ईएमआई (loan EMI rules) न भरने, लोन डिफॉल्ट करने, क्रेडिट कार्ड का बिल न भरने आदि के कारण खराब होता है।
इसे सुधारने के लिए कई तरीके हैं। समय पर बिल, ईएमआई चुकाकर आप इसे सुधार सकते हैं। हालांकि इन प्रयासों के बावजूद खराब सिबिल स्कोर (cibil score update) को सुधरने में करीब दो साल का समय लग जाता है।