CIBIL Score : बैंक सबसे पहले चेक करता है सिबिल स्कोर, जानिए लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी
CIBIL Score : सिबिल स्कोर वो जरूरी चीज होती है, जिसके अच्छे होने पर फटाफट बैंक लोन अप्रूव कर देता है, लेकिन अगर ये खराब होता है तो फिर कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी लोन देने में बैंक आनाकानी कर रहा है, तो एक बार अपने सिबिल स्कोर को जरूर चेक कर लें और जान लें कि लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी है-

HR Breaking News, Digital Desk- (CIBIL Score) आजकल, घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई या शादी जैसे कामों के लिए लोन लेना आम बात है. बैंक से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर (credit score) बहुत महत्वपूर्ण होता है. यह स्कोर जितना अच्छा होगा, बैंक से लोन मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी. एक मजबूत सिबिल स्कोर होने पर बैंक आपको तुरंत कर्ज दे देते हैं. हम आपको बता रहे हैं कि कितना सिबिल स्कोर सही होता है और इसे बेहतर कैसे बनाए रखा जा सकता है?
इतना सिबिल स्कोर, तो टेंशन नहीं-
सिबिल स्कोर (Cibil Score) या क्रेडिट स्कोर (Credit Score) ही वो जरूरी चीज होती है, जिसके अच्छे होने पर फटाफट बैंक लोन अप्रूव कर देता है, लेकिन अगर ये खराब होता है तो फिर कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता है. अगर आपको भी लोन देने में बैंक आनाकानी कर रहा है, तो एक बार अपने सिबिल स्कोर को जरूर चेक कर लें. आपका सिबिल जितना ज्यादा होगा, उतनी ही आसानी से बैंक आपको कर्ज (Bank Loan) दे देगा. 700 से ऊपर सिबिल स्कोर बेहतर कैटेगरी में आता है.
क्या दर्शाता है सिबिल स्कोर का आंकड़ा-
सिबिल स्कोर (cibil score) यह दर्शाता है कि आप कर्ज चुकाने में कितने सक्षम हैं और क्या आप समय पर कर्ज चुकाते हैं. बैंक इसी स्कोर के आधार पर तय करते हैं कि आपको लोन देना है या नहीं. आपका सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है और 700 से ऊपर के स्कोर (Best Credit Score) को अच्छा माना जाता है. एक अच्छा सिबिल स्कोर बैंकों को आप पर भरोसा करने में मदद करता है और आपके लोन आवेदन पर सकारात्मक प्रभाव डालता है.
खराब स्कोर बनता है लोन में रोड़ा-
अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है या 700 के बहुत नीचे है, तो आपको लोन मिलने में रोड़ा अटक सकता है. ऐसे में इसे दुरुस्त करना बेहद जरूरी है. इसके कुछ टिप्स हैं, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से लोन हासिल कर सकते हैं और इसमें पहला है समय पर अपनी EMI या बकाये का भुगतान करना. अगर आपके पहले से कोई लोन (Loan), जैसे होम लोन (Home Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) या ऑटो लोन (Auto Loan) ले रखा है. चाहे वो क्रेडिट कार्ड के जरिए ही क्यों न लिया गया हो. इसका भुगतान समय पर करना आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score) को बिगड़ने नहीं देगा. इसलिए अपने सिबिल को दुरुस्त रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका ये है कि लोन की ईएमआई का पेमेंट (EMI Payment) लेट न करें और तय समय पर इसे भर दें.
क्रेडिट कार्ड यूज में बरतें सावधानी -
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आजकल काफी बढ़ गया है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं. सिबिल स्कोर (Cibil Score) को बेहतर बनाए रखने के लिए, आपको अपनी क्रेडिट लिमिट (Credit Limit) का इस्तेमाल बहुत समझदारी से करना चाहिए. बैंक द्वारा दी गई कुल लिमिट का पूरा उपयोग करने से बचें. यदि बहुत ज़रूरी न हो, तो अपनी क्रेडिट लिमिट (credit limit) का केवल 30-40% ही इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा और भविष्य में आपको लोन मिलने में आसानी होगी.
एक साथ कई कर्ज लेने से बचें -
एक बेहतर सिबिल स्कोर बनाए रखने के लिए, एक साथ कई तरह के कर्ज लेने से बचें. जब आप एक साथ कई लोन लेते हैं, तो उनकी पेमेंट (payment) में दिक्कत आ सकती है, जिससे आपकी वित्तीय सेहत (Financial Health) खराब हो सकती है और आपके सिबिल स्कोर (cibil score) पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. हमेशा यह कोशिश करें कि नया लोन लेने से पहले अपने पुराने सभी कर्ज चुका दें। ऐसा करना आपके वित्तीय स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा.
जरूरत के मुताबिक ही लें Loan-
अपनी क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) सुधारने के लिए, उतना ही कर्ज लें जितना आसानी से चुका सकें. ज़्यादा EMI से भुगतान में चूक होने पर सिबिल स्कोर खराब होगा, जिससे भविष्य में नया लोन (loan) मिलना मुश्किल होगा. अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (credit report) की नियमित निगरानी करके किसी भी कमी को समय पर ठीक करें.