home page

CIBIL Score : 600 से कम सिबिल स्कोर वालों को नहीं मिलता लोन, जानिये क्या बार बार चेक करने से भी खराब होता है सिबिल

CIBIL Score News: अक्सर देखने में आया है कि जब भी लोग लोन लेने के लिए बैंक में जाते हैं तो बैंक वाले सबसे पहले ग्राहक के सिबिल स्कोर को चेक करते हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना है कि अगर बार-बार सिबिल स्कोर को चेक किया जाए तो वह खराब हो जाता है। आइए खबर में आपको बताते हैं बार-बार चेक करने से सिबिल स्कोर पर क्या होता है असर।

 | 
CIBIL Score : 600 से कम सिबिल स्कोर वालों को नहीं मिलता लोन, जानिये क्या बार बार चेक करने से भी खराब होता है सिबिल

HR breaking News : बढ़ती महंगाई के इस दौर में अक्सर लोगों को पैसे की तंगी के चलते लोन का सहारा लेना ही पड़ता है। ऐसे में आपने देखा होगा कि जब भी लोन लेने के लिए बैंक में जाते हैं तो सिबिल स्कोर का नाम सबसे पहले सुनने को मिलता है। लोन लेते वक्त सिबिल स्कोर का काफी अहम रोल है। क्रेडिट स्कोर को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं जैसे अगर बार-बार सिविल स्कोर को चेक किया जाए तो वह खराब हो जाता है। आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई -


क्रेडिट स्कोर 300 से 900 तक का 3 डिजिट की नंबर होती है। एक अच्छा क्रेडिट स्कोर 700 से ज्यादा माना जाता है और यह आपको आसान शर्तों पर लोन हासिल करने में मदद कर सकता है। जब क्रेडिट स्कोर 600 से कम होता है, तो इसे खराब माना जाता है और इसका मतलब है कि आपको कम ब्याज दर पर लोन हासिल करने में कठिनाई हो सकती है।

 

 


क्रेडिट इन्क्वायरी के 2 टाइप- (types of credit inquiry)

सॉफ्ट इन्क्वायरी: सॉफ्ट इन्क्वायरी तब होती है जब आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं और एक रिपोर्ट बनाते हैं या जब एक लेंडर (जैसे बैंक) प्री-अप्रूवल चेक करता है। इससे क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ता-

हार्ड इन्क्वायरी: हार्ड इन्क्वायरी तब होती है जब आप लोन के लिए आवेदन (apply for loan) करते हैं। बैंक क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन करने पर हार्ड इन्क्वायरी करता है। हार्ड इन्क्वायरी से क्रेडिट स्कोर में कुछ कमी हो सकती है, लेकिन यह केवल अस्थायी होती है। जब आपके प्रोफाइल पर बार-बार हार्ड इन्क्वायरी होती है, तो इसका मतलब है कि उधारकर्ता बार-बार लोन की तलाश कर रहा है। यह आपके प्रोफाइल पर बुरा असर डालता है। हालांकि, क्रेडिट स्कोर की कमी केवल अस्थायी होती है और स्थायी नहीं होती।


Credit Score चेक करने के बारे में गलतफहमियां-

1। क्रेडिट स्कोर चेक करने से यह कम हो जाता है।
2। बार-बार स्कोर चेक करने से आप लोन के लिए बेताब दिखते हैं।
3। बार-बार स्कोर चेक करने से यह सुधारता है।
4। आपका क्रेडिट स्कोर तुरंत अपडेट हो जाता है।