Cibil Score : सस्ता होम लोन लेने के लिए कम से कम इतना होना चाहिए सिबिल स्कोर, अप्लाई करने से पहले जान लें ये बात

HR Breaking News - (Home loan rules)। आज के समय में घर बनवाने के लिए लोगों को बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। जब भी आप बैंक से लोन लेने के लिए जाते हैं तो बैंक द्वारा सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर (Cibil Score rules) को ही चेक किया जाता है। खासतौर पर होम लोन जैसे बड़ा लोन को लेने के लिए तो सिबिल स्कोर को मेंटेन रखना काफी ज्यादा जरूरी है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने है कि आपको कितने सिबिल स्कोर पर सस्ता होम लोन मिल सकता है।
इतने क्रेडिट स्कोर की होगी जरूरत-
अगर आप होम लोन (Home loan tips) लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए सिबिल स्कोर होना काफी ज्यादा जरूरी होता है। सिबिल स्कोर के जरिए ही बैंक आपके बेहतर फाइनेंस मैनेजमेंट के बारे में जानकारी हासिल कर पाता है। सिबिल स्कोर (Cibil Score kya hai) के जरिए ही बैंक आपकी लोन की एलिजिबिलिटी को देखता है।
आमतौर पर सिबिल स्कोर की संख्या (Cibil Score numbers) 650 से 700 के बीच में होती है तो बैंक से आपको काफी आसानी से ही लोन मिल जाता है। वहीं अगर सिबिल स्कोर 750 या उससे ज्यादा होता है तो इससे कम ब्याज दर पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
सिबिल स्कोर का लोन पर प्रभाव-
अगर क्रेडिट स्कोर (loan ke liye credit Score) 750 से भी ज्यादा होता है तो इसकी वजह से बैंक आपको कम ब्याज दर पर ही लोन उपलब्ध करा देता है। इसके साथ ही अगर सिबिल स्कोर 700 से 749 के बीच होता है तो इससे लोन मिलने की अच्छी संभावना है, लेकिन ब्याज दर पहले वाली से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
वहीं अगर सिबिल स्कोर (Best Cibil Score) 650 से 699 के बीच में है तो इस स्थिति में आपको काफी आसानी से लोन मिल सकता है। हालांकि 650 से कम सिबिल स्कोर होने पर आपको ज्यादा ब्याज दरों का भुगतान करना पड़ सकता है। इस स्थिति में बैंक को-एप्लिकेंट या ज्यादा डाउन पेमेंट की मांग कर सकता है।
इन तरीको से आसानी से मिल जाएगा लोन-
1. क्रेडिट स्कोर में करें सुधार
अगर आप होम लोन (Home loan ke liye cibil Score) को लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले क्रेडिट स्कोर पर ध्यान देना होता है। सिबिल स्कोर कम होने की स्थिति में इसे सुधारने के लिए समय पर EMI और क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करें, ताकि आपका सिबिल स्कोर सही रह सके। इसके साथ ही अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है तो अपने क्रेडिट कार्ड का यूज (Credit Cars Using Tips) 30 प्रतिशत से कम रखें। एक साथ कई लोन को लेने से बचे। अगर आपके सिबिल रिपोर्ट में कोई गलती है तो उसकी जांच करें और सुधार करवाएं।
2. डाउन पेमेंट को रखें ज्यादा
इसके साथ ही अगर आप 20-30 प्रतिशत तक की डाउन पेमेंट (Loan Down payment) करते हैं तो इस स्थिति में बैंक आपको कम ब्याज दर पर लोन को उपलब्ध करा देती है।
3. को-एप्लिकेंट के साथ मिल जाएगा लोन-
अगर आपको होम लोन (home loan kaise le) लेना है और आपका क्रेडिट स्कोर कम है, तो इस स्थिति में आप अपने पति/पत्नी या परिवार के किसी सदस्य के लोन (Loan with co-applicant) के आवेदन करते हैं तो इससे लोन मंजूरी की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
4. लॉन्ग टाइम पीरियड के लिए लें लोन-
जब भी आप लोन लेने के लिए जाते हैं तो आ लोन को (loan Time period) 20-25 साल के लिए लें सकते हैं। इसकी वजह से आपकी EMI (loan emi) कम हो जाती है। इसकी वजह से आप काफी आसानी से लोन की ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। ऐसा करने से बैंक को आपके लोन चुकाने की क्षमता पर ज्यादा भरोसा होगा।
5. इन लोगों को आसानी से मिल जाएगा लोन-
बैंक ज्यादातर स्थिर नौकरी और नियमित इनकम के सोर्स (regular income source) वाले व्यक्ति के लोन को स्वीकार करता है। अगर आप सैलरीड क्ला है तो लोन लेते समय सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट और इनकम टैक्स रिटर्न जैसे कई डॉक्यूमेंट (loan ke liye Documents) को जमा करना होगा। इसकी वजह से आपकी लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।