DDA करेगा इन कुछ लग्जरी अपार्टमेंट्स की नीलामी, जल्द होगा रजिस्ट्रेशन जारी
DDA Housing Scheme : अगर आप भी कोई अच्छा-सा घर खरीदने का प्लान कर रहे है तो इस स्वर्ण अवसर को अपने हाथ से न जाने दें। दिल्ली विकास प्राधिकरण यानि DDA द्वारका सेक्टर 19बी में मार्च के महीने में कुछ लग्जरी अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी की जाएगी। इस नीलामी में आपको बेहद सुंदर और लग्जरी अपार्टमेंट्स की डील मिलने वाली है। इन फ्लैटस को इस तरह बनाया गया है कि पहली नजर देखते ही आपको पसंद आ जाएंगे।

HR Breaking News (ब्यूरो)। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारका सेक्टर 19बी में 5 मार्च को अपने कुछ लग्जरी अपार्टमेंट्स की ई-नीलामी करेगा. नीलामी का तीसरा फेज़ होगा. इस नीलामी के लिए अथॉरिटी ने रजिस्ट्रेशन लेने शुरू कर दिए हैं. 28 फरवरी (बुधवार) रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन होगा. इस नीलामी में डीडीए की तरफ से 5 करोड़ रुपये की कीमत के पेंटहाउस और 2.05 करोड़ की कीमत वाले एचआईजी (HIG flat auction) फ्लैट नीलाम किए जाएंगे.
दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 5 जनवरी को 296 अपार्टमेंट के लिए ई-नीलामी का पहला दौर आयोजित (First round of e-auction) किया था, जिसमें 274 अपार्टमेंट बुक किए गए थे, जबकि 707 अपार्टमेंट के लिए ई-नीलामी का दूसरा दौर 5 फरवरी को आयोजित किया गया था. ई-नीलामी के माध्यम से पेश किए जा रहे फ्लैट डीडीए की फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023 का हिस्सा हैं, जहां पेंटहाउस, सुपर एचआईजी (high income group), एचआईजी, एमआईजी (middle income group), एलआईजी (low income group), और ईडब्ल्यूएस (EWS) सहित विभिन्न श्रेणियों के तहत 32,000 फ्लैट बिक्री के लिए रखे गए हैं.
मामले से संबंधित अधिकारियों ने कहा कि पेंटहाउस, सुपर एचआईजी फ्लैट और एमआईजी अपार्टमेंट (Super HIG Flats and MIG Apartments) के साथ एचआईजी फ्लैट्स को विभिन्न चरणों में ई-नीलामी के माध्यम से ऑफर किया जा रहा है. एलआईजी और ईडब्ल्यूएस फ्लैटों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर आवंटित किया जा रहा है. लग्जरी और मिड-सेग्मेंट फ्लैट्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं:
इतने फ्लैट्स ओर इतने पेंटहाउस..
इस योजना के तहत पूरे 257 अपार्टमेंटों की ई-नीलामी (E-auction of apartments) की जाएगी. इस ई-नीलामी में तीन प्रकार के फ्लैट ऑफर किए जाएंगे – पेंटहाउस, एचआईजी फ्लैट और एमआईजी फ्लैट. नीलामी में, प्राधिकरण 123 एचआईजी 3बीएचके फ्लैट और 132 टू-बीएचके एमआईजी फ्लैट की पेशकश कर रहा है. दो लक्जरी डुप्लेक्स पेंटहाउस भी नीलामी का हिस्सा होंगे. डीडीए ने केवल 14 पेंटहाउस बनाए हैं, जिनमें से केवल दो ही बचे हैं.
जान लें कितनी है कीमत और क्या है लोकेशन
बता दें कि पेंटहाउस के लिए आरक्षित मूल्य (Reserve price for penthouse) 5 करोड़ रुपये रखा गया है, जबकि एचआईजी अपार्टमेंट के लिए यह 2.05 करोड़ रुपये है. एमआईजी 2बीएचके के लिए आरक्षित मूल्य 1.2 करोड़ रुपये रखा गया है. लग्जरी डुप्लेक्स पेंटहाउस और एचआईजी अपार्टमेंट द्वारका सेक्टर 19 बी में एक हाई-एंड हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित हैं. 700 करोड़ रुपये की अनुमानित निर्माण लागत वाले हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (housing complex) में 11 टावर हैं. पेंटहाउस में टैरेस गार्डन भी होंगे और सेक्टर 19बी में लक्जरी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सामान्य से अधिक बड़े हरे स्थान होंगे. 2बीएचके एमआईजी फ्लैट द्वारका सेक्टर 14 में स्थित हैं.
पंजीकरण की प्रक्रिया
दिल्ली विकास प्राधिकरण अधिकारी (Delhi Development Authority Officer) ने कहा कि प्रतिभागियों को पहले ई-नीलामी पोर्टल, eservices.dda.org.in पर पंजीकरण (registration process) करना होगा और हर एक फ्लैट के लिए अलग से 2,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जो नॉन-एडजस्टेबल और नॉन-रिफंडेबल है. रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को एक निश्चित बुकिंग राशि या ईएमडी जमा करनी होगी. एचआईजी के लिए बुकिंग राशि 15 लाख रुपये और पेंटहाउस के लिए 25 लाख रुपये है, जबकि एमआईजी फ्लैटों के लिए यह 10 लाख रुपये है.