दिल्ली के इस इलाके में DDA लाया बंपर फ्लैट की स्कीम, 11 लाख से कम में मिलेंगे फ्लैट
डीडीए हाउसिंग स्कीम के तहत नरेला में वन BHKऔर 2 BHK, सिरसपुर में वन BHK, लोकनायकपुरम में वन BHK, रोहिणी में वन BHK और जसोला में 3 BHK फ्लैट्स उपलब्ध हैं। खास बात है कि जिन लोगों के पास पहले से दिल्ली में फ्लैट्स हैं वह भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ स्कीम में कई और फ्लैट्स जोड़े गए हैं।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
HR Breaking News (नई दिल्ली)। दिवाली से पहले घर लेने का आपका सपना पूरा हो सकता है। दिल्ली के नरेला में आज से डीडीए फ्लैट्स की बुकिंग करा सकेंगे। पहले आओ पहले पाओ आवासीय योजना में 265 EWS फ्लैट जोड़े गए हैं। इन फ्लैट्स की कीमत 10.92 लाख से लेकर 12.54 लाख रुपये के बीच है। डीडीए की ओर से सबसे अधिक फ्लैट की बुकिंग दिल्ली के नरेला में की जाएगी। यहां अलग-अगल कैटेगरी के कुल 25,400 फ्लैट हैं। यह पहली बार है जब डीडीए की ओर से एक साथ इतने फ्लैट एक साथ लाए गए हैं। नरेला में कुछ फ्लैट्स पहले आओ पहले योजना के तहत है वहीं द्वारका और लोक नायक पुरम में फ्लैट ड्रा के जरिए मिलेगा।
लोगों के पास नरेला के ए1-4 के पॉकेट 1 सी में दो कमरों के एमआईजी फ्लैट बुक कराने का भी मौका है। पहले आओ पहले पाओ आवासीय योजना में नरेला के सेक्टर ए4 777 फ्लैट शामिल थे और वह सभी बिक चुके हैं। नरेला के साथ ही सिरसपुर, लोकनायकपुरम और रोहिणी सेक्टर 34 व 35 में एक कमरे का एलआईजी फ्लैट बुक कराने का भी मौका है।
सेक्टर 19 बी द्वारका में 14 पेंटहाउस के लिए डीडीए पहली बार ई-नीलामी पर विचार कर रहा है। डीडीए के अधिकारी ने कहा कि प्रॉपर्टी की शुरुआती कीमत 4 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके लिए ई ऑक्शन भी हो सकता है। एक बार फ्लैट की कीमतों पर फैसला हो जाने के बाद विवरण डीडीए की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अक्टूबर में डीडीए ने दावा किया कि पहले आओ पहले पाओ आवास योजना को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और 100 दिनों के भीतर 5,623 फ्लैटों में से 2,236 फ्लैट बिके।
पहले आओ पहले पाओ स्कीम में 265 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स नरेला में जो जोड़े गए हैं इन फ्लैट्स के लिए 8 नवंबर शाम पांच 5 से अप्लाई किया जा सकेगा। डीडीए से मिली जानकारी के अनुसार स्कीम में नरेला सब सिटी के सेक्टर-ए1-ए4 में शामिल सभी ईडब्ल्यूएस के फ्लैट्स बिक चुके हैं। इसके बाद ही डीडीए ने नरेला के ए1-ए4 के पॉकेट-1बी में स्थित 265 फ्लैट्स को जोड़ने का फैसला किया है। इन फ्लैट्स के लिए www.dda.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।